Nitish Kumar Pragati Yatra : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दौर जारी है. इस समय सीएम नीतीश अपनी इस यात्रा के दूसरे चरण में हैं. तीसरे चरण का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है. प्रगति यात्रा का तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरु होगा, जो 29 जनवरी तक चलेगा. इस बीच राज्य में इस यात्रा को लेकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है और लगातार इस यात्रा को पैसे की बर्बादी बता रहा है. बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने यात्रा को लेकर एक लंबा चौडा ट्वीट किया है जिसमें उन्होने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में… pic.twitter.com/Dkt0lDRuoN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 8, 2025
Nitish Kumar Pragati Yatra पर तेजस्वी ने लिखा ट्वीट
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर लिखा है कि “नीतीश जी 25 करोड़ 78 लाख रुपए की दुर्गति यात्रा है” तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें पुल पर चढ़े नीतीश कुमार गाड़ी से नदी में गिरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल इस तस्वीर के जरिये बिहार की उस तस्वीर को दिखाने का कोशिश की गई है, जब इस साल मानसून के दौरान एक के बाद एक कई पुल और पुलिये ध्वस्त हुए थे,जिसके कारण सरकार की काफी किरकिरी हुई थी .
तेजस्वी यादव कर रहे हैं संवाद यात्रा
बिहार में नीतीश कुमार की यात्रा के साथ साथ तेजस्वी यादव भी एक यात्रा कर रहे हैं जिसका नाम दिया गया है संवाद यात्रा . इस संवाद यात्रा में तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं.इस यात्रा के दौरान भी तेजस्वी चाचा नीतीश पर जमकर हमले कर रहे हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार अब एक थके हुए मुख्यमंत्री हैं, और रिटायर अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं और आशाओं को निराशा में बदल दिया है. सीएम नीतीश की सरकार में विज्ञापनों के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपये झूठे प्रचार में फूंके जा रहे हैं. बिहारी के जीवन के आबाद करने के बजाय उसे बर्बाद कर दिया.