सिलवासा: दादरा नगर हवेली से जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है. यहां से जेडीयू का पूरी तरह सफाया हो गया है. दानह जिला पंचायत पर अब जेडीयू नहीं भाजपा का झंडा लहराएगा. सिलवासा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन भी भाजपा के पास पहले से ही है. 15 जिला पंचायत सदस्य आने के बाद जिले की लगभग सभी पंचायतों में भी भाजपा का परचम लहराएगा.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेश चौहान ने क्या कहा
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में संयुक्त जनता दल ने भाजपा का साथ छोडकर बाहुबली, भ्रष्ट एवं परिवारवादी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को चुना है. इस निर्णय के खिलाफ दादरा नगर हवेली जिला पंचायत के सदस्यों ने संयुक्त जनता दल को छोड़ने का निर्णय लिया है. जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अंत्योदय के आधार पर नया भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, तब संयुक्त जनता दल के केंद्रीय नेतृत्व का यह फैसला जनताद्रोही है. जनमत का विश्वासघात करने वाला है. इसलिए हमने संयुक्त जनता दल से रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया है.”
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष दीपेश टंडेल ने धर्मेश चौहान और जेडीयू की टीम और सभी जिला पंचायत सदस्यों का का पार्टी में स्वागत किया.