पटना : (अभिषेक झा- ब्यूरोचीफ) आज शाम नीतीश कैबिनेट का विस्तार Nitish Cabinet Expansion होने जा रहा है. शाम 6.30 बजे राजभवन में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर नये मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे. सरकारी दौरे पर गया गये हुए राज्यपाल आर्लेकर वापस पटना आ चुके हैं और शाम 6.30 बजे राजभवन में नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी हो रही है
ऱाजभवन से नये बनने वाले मंत्रियों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है . बीजेपी के विधायक केदार गुप्ता को मिला राजभव नसे निमंत्रण पत्र
Nitish Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट में शपथ लेनेवाले संभावित मंत्रियों के नाम
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज जिन विधायकों को नीतीश मंत्रिमंडल में नये मंत्रियों के तौर पर शपथ दिलाई जायेगी उनके संभावित हैं
जेडीयू से सुनील कुमार, शीला मंडल,अशोक चौधरी,महेश्वर हजारी,जयंत राज,जमा खान,लेसी सिंह,रत्नेश सदा,मदन सहनी
वहीं बीजेपी कोटे से जो नाम सामने आये हैं वो हैं….मंगल पांडे,रेणु देवी,नीरज बबलू,नीतीश मिश्र,नितिन नवीन,जनक राम,केदार गुप्ता,दिलीप जायसवाल,हरी सहनी,कृष्णनंदन पासवान,सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह