Nishad Kumar won Silver : Paris Paralympics 2024 : पेरिस में भारतीय पैरालंपिक एथलीट्स का कमाल जारी है.पुरुषों की हाई जंप कैटेगरी (T47) में छत्तीसगढ़ के एथलीट निषाद कुमार ने जबर्दस्त परफोर्मेंस दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया . निषाद कुमार ने अपना सर्वेश्रेष्ठ देते हुए 2.04 मीटर की छलांग लगाई.
Nishad Kumar won Silver : निषाद कुमार ने देश के लिए जीता 7वां मेडल
छत्तीसगढ़ के निषाद कुमार के मेडल के साथ भारत ने पैरा ओलंपिक गेम्स में सातवां मेडल अपने नाम किया है. एथलेटिक्स में ये भारत का तीसरा मेडल है. 24 साल के निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था. T47 कैटेगरी में पुरुषों की हाईजंप में अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड को पहला स्थान मिला. रोडरिक टाउनसेंड को गोल्ड मेडल मिला. अमेरिका के इस खिलाड़ी ने इससे पहले टोक्यो पैराओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
पेरिस पैरालंपिक 2024 में निषाद कुमार ने हाई जंप में रजत पदक जीतकर मां भारती को गौरवान्वित किया है।
आपकी इस उपलब्धि पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से ढेरों शुभकामनाएं और बधाई।#ParalympicGames #ParalympicGames2024
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 2, 2024
निषाद कुमार ने 11 खिलाडियों में जीता दूसरा स्थान
T47 में भारत के निषाद कुमार ने 11 खिलाड़ियों के बीच अपना दबदबा बनाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.अमेरिकी खिलाड़ी टाउनसेंड ने भी सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके 2.12 मीटर का मार्क पार किया और स्वर्ण पदक जीते. फिर निषाद कुमार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए 11 खिलाडियों के बीच दूसरा स्थान बनाया . इसी प्रतियोगिता में भारत के दूसरे एथलिट राम पाल सातवें नंबर पर रहे. राम पाल ने T47 हाई जंप में 1.95 मीटर की छलांग लगाई.
निषाद कुमार से पहले पेरिस पैराओलंपिक में भारत की प्रीति पाल ने 200 मीटर की प्रतियोगिता में अपना दूसरा कांस्य पदक जीता .
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के मेडल विजेता
1. अवनि लेखरा – शूटिंग (वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)- गोल्ड मेडल
2.मोना अग्रवाल (शूटिंग)- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1- ब्रॉन्ज मेडल
3.प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)- ब्रॉन्ज मेडल,
4.मनीष नरवाल (शूटिंग)- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)- सिल्वर मेडल
5.रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)- ब्रॉन्ज मेडल
6.प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)- ब्रॉन्ज मेडल
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- मेन्सहाईजंप (T47) – सिल्वर मेडल