Monday, November 4, 2024

Koffee With Karan-8 का नया प्रोमो , करण जौहर को Varun Dhawan ने बताया घर तोड़ने वाला

दिल्ली : Koffee With Karan-8 शुरु होने के साथ ही चर्चा में आ गया है . इस सीजन के अब तक के सभी एपिसोड्स ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया.Koffee With Karan-8 का पहला एपिसोड  शानदार था, जिसमे करण ने स्लेब्स से उनके प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के सवाल किये. वही अब आने वाले एपिसोड का जो प्रोमो रीलीज हुआ है वो और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है.आने वाले एपिसोड में करण जौहर की फिल्म  स्टूडेंट्स ऑफ द इयर के  हीरो वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा शो में दिखाई  देंगे. प्रोमो से जाहिर हो रहा है कि आने वाले शो में  वरुण धवन ने कुछ ऐसी बात कह दी है जिससे  शो के होस्ट करण जौहर चिढ़े नजर आये.

VARUN DHAWAN IN COFFEE WITH KARAN
VARUN DHAWAN IN COFFEE WITH KARAN

Koffee With Karan-8: वरुण की किस बात से चिढ़ गये करण 

आपको बता दें कि कॉफी विद करण सीजन 8 काफी सुर्ख़ियों में बना रहता है. इस शो के 4 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चूक है, जिसमे से सबसे कंट्रोवर्सिअल एपिसोड पहला ही था. इसी बीच इस शो का नया प्रोमो रिलीज़ हुआ जो बेहद ही इंटरेस्टिंग अंदाज़ में देखने को मिला. वही वरुण धवन ने कुछ ऐस कहा, जिसे सुनकर करण जोहर चिढ़ गए. इस शो के  प्रोमो में वरुण ने कहा की “करण जौहर घर तोड़े” जिसे सुन करण काफी चिढ़ गए. इसके बाद इस प्रोमो में वो क्लिप भी दिखाया गया जिसमे करण जौहर अपनी काउच से उठकर खड़े हो गया और चिल्लाकर कह रहे हैं की ‘चुप हो जाओ ‘ अब में इसे और बर्दाश नहीं कर सकता.

Varun Dhawan & Siddharth in k&k
Varun Dhawan & Siddharth in k&k

koffee with karan का अगले शो में होंगे कई स्टार

प्रोमो की शुरुआत में जान्हवी कपूर और रानी मुखर्जी दिखाई भी दे रही हैं. जिसके बाद शो में अजय देवगन की भी एंट्री होती है. इस दौरान विक्की कौशल बोलते नजर आए कि  हम यहां करणशुद्धी करने आए हैं. वहीं वीडियो में काजोल अपने दोस्त और शो के होस्ट करण जौहर की एक्टिंग करती दिखाई दी हैं.

Karan Jouhar, Jahnavi and Varun Dhawan
Karan Jouhar, Jahnavi and Varun Dhawan

इसके बाद करण जौहर ने शो की कामयाबी के बारे में कहा, “मैं ‘कॉफी विद करण’ को एक के बाद एक सीजन में मिल रही कामयाबी और जिस तरह इसे मिल रहा प्यार बढ़ रहा है उससे बहुत खुश हूं. मैं अपने दोस्तों का जितना शुक्रिया अदा करुं कम है, जो शो में आकर अपनी जिंदगियों के बारे में बात करते हैं और लोगों को एंटरटेन करते हैं.” बता दें की हर साल की तरह स्लेबस के साथ करण जौहर को भी शो के साथ काफी ट्रोल किया जाता हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news