Thursday, September 12, 2024

जेएमएम के पूर्व नेता चंपई सोरेन-लोबिन हेम्ब्रम पर चढा बीजेपी का रंग, कहा जेएमएम को उखाड़ फेकेंगे …

Jharkhand : झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड कर बीजेपी का दामन थमने वाले चंपई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम के तेवर विधानसभा चुनाव से पहले सख्त हो गये हैं. दोनों ही नेताओं ने बीजेपी के पक्ष में हवा बनाने के लिए जेएमएम को घेरना शुरु कर दिया है.

Jharkhand : राज्य में परिवर्तन चाहती है जनता- चंपई सोरेन

पूर्व मुख्यमंत्री और कोल्हन टाइगर के नाम से मशहूर चंपई सोरेन ने हमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चंपई सोरेन का कहना है कि  राज्य की जनता वर्तमान सरकार का परिवर्तन चाहती है. चंपई सोरेन मंगलवार को प्रदेश के  हाता, पोटका और सुंदर नगर के दौरे पर थे, जहां लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि  झारखंड में लोग वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं. लोगों की भीड़ से पता चल रहा है कि परिवर्तन होकर रहेगा. राज्य में मौजूदा सरकार के खिलाफ लहर चल रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी, जो प्रदेश के आदिवासियों के लिए काम करेगी. चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही  राज्य में जेएमएम के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.

कोल्हान टाईगर चंपाई सोरेन का भी कहन है कि पूरे राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ जबर्दस्त लहर है. प्रदेश की जनता जनता परिवर्तन चाहती है.इस लिए इसबार झारखंड स जेएमएम का सफाया करेंगे.

लोबिन हेमब्रम ने भी खेला मोर्चा   

बोरियो विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले लोबिन हेमब्रम का कहना है कि जेएमएम में अब आंदोनकारियों को इज्जत नहीं मिलती है. अपने विधानसभा क्षेत्र बोरियो में लोबिन हेंब्रम ने जेएमएम के खिलाफ सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि इस बार वो अपने अपने क्षेत्र से ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड से जेएमएम को उखाड़ फेकेंगे.

झामुमो अब गुरुजी की पार्टी नहीं रही.. – लोबिन हेंब्रम

झारखंड मुक्ति मोर्चा में पार्टी प्रमुख शीबू सोरेन को दिसोम गुरु का दर्जा प्राप्त है. जेएमएम के हर कार्यकर्ता के लिए दिसोम गुरु सर्वोपरि हैं. बोरियो विधानसभा से आने वाले युवा नेता लोबिन हेंब्रम का कहना है कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम में वो बात नहीं रही जो गुरुजी शीबू सोरेन के समय में थी.

बीजेपी मे शामिल होने के बाद पहली बार लोबिन हेंब्रम अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और वहीं लोगों से मुलाकात की . युवाओं और कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली . लोबिन ने आरोप लगाया कि पार्टी ने उनसे विधायकी छीन ली और 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया. जेएमएम में पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं और आंदोलन करने वालों को उचित सम्मान नहीं मिलता है.

सोरेन सरकार ने पिछले वादे भी पूरे नहीं किये- लोबिन हेंब्रम

लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होने प्रदेश की जनता से 2019 में जो वादे किये थे , उसे साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं किये हैं. जेएमएम ने अपने घोषणा पत्र में स्थानीय लोगों के मुताबिक नीति बनाने की बात कही थी, पेसा कानून लागू करने की बात कही थी, स्थानीय युवाओं को 25 करोड़ रु तक की ठेकेदारी दोने की बात कही थी. लेकिन सरकार ने इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. हेमंत सोरेन ने सरकार बनने के छह महीने के भीतर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था. कोई वादा पूरा नहीं किया है. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड की खनिज संपदा पर हमलोग 85 फीसदी रॉयल्टी देते हैं लेकिन बदले में केंद्र सरकार से यहां की जनता को क्या मिला, केवल विस्थापन, पलायन, गरीबी और  भूख .

य़े भी पढ़े :- Haryana Election: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से की मुलाकात, कांग्रेस का टिकटों मिलने की चर्चा तेज

लोबिन ने याद किया अटल बिहारी वाजपेयी का दौरा

लोबिन हेंब्रम ने उस दौर का जिक्र करते हुए कहा कि जब झारखंड नहीं बना था,और बिहार का हिस्सा था तब भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी ने अलग झारखंड राज्य के आंदोलन को समझा और अलग से एक आदिवासियों राज्य का गठन किया. झारखंड राज्य के गठन के लिए दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने सबसे बड़ी भूमिता निभाते हुए अलग राज्य के गठन मे सफलता पाई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news