Monday, November 17, 2025

नशे के लिए नहीं थे पैसे, नशेड़ी पति ने 2.20 लाख में बेच दी पत्नी, पुलिस ने भी नहीं की सुनवाई

- Advertisement -

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नशेड़ी पति ने नशे के लिए अपनी पत्नी को दो लाख 20 हजार रुपए में बेच डाला। महराजगंज थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि अनुसूचित जाति की शोभावती (34) ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी राजेश के साथ हुई थी। उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उसका पति नशा करता है और उसने किसी दूसरी महिला से भी संबंध बना रखे थे।

पीड़िता ने बताया कि नशे के लिए करीब डेढ़ वर्ष पहले आरोपी ने उसे 2.20 लाख रुपए में बेच दिया था। चार फरवरी को खरीददारों के चंगुल से वह बच कर भाग निकली। पीड़ित महिला का आरोप है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व राशन कार्ड बनवाने के बहाने उसका पति राजेश उसे बदलापुर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार के यहां ले गया फिर उसे वहीं उनके हाथों 2.20 लाख रुपए में बेच दिया। विरोध करने पर अशोक कुमार और उसके साथियों ने असलहे के बल पर धमाकाया और वहीं पीड़िता को बंधक बनाकर रखा।

कुछ समय बाद शोभावती का भाई गुड्डू एक दिन ससुराल पहुंचा तो पीड़िता का पति राजेश ने कह दिया कि उसकी बहन बच्चों के साथ कहीं भाग गई। इस बात पर गुड्डू को विश्वास नहीं हुआ और शंका होने पर गुड्डू थाने गया, लेकिन उसकी थाने पर सुनवाई नहीं हुई। मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम शिल्पी की अदालत में पहुंचा तो न्यायाधीश ने संग्यान लिया और तत्काल प्रभाव से पीड़िता के पति राजेश, खरीदार अशोक, मुंशी हरिजन और एक अज्ञात के खिलाफ बेचने, मारपीट, चोट पहुंचाने, षड्यंत्र रचने, धमकी देने समेत आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को आदेश दिया। एएसपी ग्रामीण आतिष सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच कराया जा रहा है, दोषियों को सख्त सजा देने के साथ ही इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाये जायेंगे,उनके खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी।
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news