OnePlus 15: OnePlus जल्द ही भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट 13 नवंबर तय की है. भारत के साथ ही यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा. हालांकि, चीन में इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. लॉन्च से ठीक पहले भारत में इसकी कीमत और वेरिएंट्स की जानकारी लीक हो गई है, जिससे इसके संभावित प्राइस का अंदाजा लगाया जा सकता है.
लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत
OnePlus 15 को Reliance Digital की वेबसाइट पर 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹72,999 की कीमत देखा गया था. हालांकि, फिलहाल वेबसाइट से यह पेज हटा दिया गया है. गूगल पर अब भी कई लिस्टिंग नजर आ रही हैं, जिनमें फोन का 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट ₹79,999 में दिखा. अगर ये लीक सही साबित होते हैं, तो OnePlus 15 कंपनी का अब तक का सबसे महंगा नॉन-फोल्डेबल फोन हो सकता है.OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 15 अब चीन में लॉन्च हो चुका है. अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी नजर आएगा. Android 16 पर आधारित OxygenOS के साथ आने वाले इस फोन में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा. जो 120Hz की रिफ्रेश रेट देगा और Corning Gorilla Glass Victus 2 के प्रोटेक्शन के साथ आएगा. इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पावर देगा, जो कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली चिपसेट है. इसनें 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB के स्टोरेज वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे.

