MUMBAI RAIN : मुंबई में हुई आफत की बारिश ने पूरे शहर का बुरा हाल कर दिया है. बुधवार दोपहर से शुरु हई बरसात के कारण जगह-जगह जल जमाव हो गया है, रेल की पटरियों पर पानी गया है, जिसके कारण लोकल ट्रेनें कई जगहो पर रुकी हुई है, कई जगहों पर काफी देरी से चल रही है.
As per latest analysis, #ShearZone is right over #Mumbai latitude which has cut off winds.
As a result the already slow moving #MumbaiRains TS system has become trapped underneath it, and come to a halt over the suburbs.
It has also become self sustaining, thus will continue to… https://t.co/qSJcYVd9P8 pic.twitter.com/8dMyoDtLBU
— Athreya Shetty 🇮🇳 (@shetty_athreya) September 25, 2024
MUMBAI RAIN को लेकर रेलवे की यात्रियों से अपील
रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण मध्य रेलवे ने यात्रियों से ट्वीट के जरिये अपील किया है कि “आपकी सुरक्षा के लिए, कृपया ट्रेन के अंदर ही रहें और पटरियों पर जाने से बचें. भारी बारिश और जलभराव के कारण लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हम यात्रियों से ट्रेन में ही रहने का आग्रह करते हैं क्योंकि आप ट्रेन के अंदर ही सबसे सुरक्षित हैं. जैसे ही पानी कम होगा, ट्रेन आपके गंतव्य तक अपनी यात्रा जारी रखेगी. सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपका सहयोग आवश्यक है”
मुंबई में कुछ घंटों की बारिश से शहर का बुरा हाल है गया है.हजारों लोग कोई ट्रेन में तो कोई रेलवे स्टेशन पर फंसे हैं. घाटकोपर रेलवे स्टेशन भगदड़ के जैसी स्थिति हो गई है.रेलवे ने अपील की है कि जो जहां हैं वहीं रहें,बारिश रुकते ही यात्री गंतव्य तक पहुंचाये जायेंगे#Mumbai pic.twitter.com/CATw5VOvlb
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 25, 2024
मुंबई पुलिस ने भी लोगों से की अपील
वहीं मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट के जरिये कहा है कि “IMD द्वारा जारी मुंबई और उपनगरों में रेड अलर्ट के मद्देनजर कल 26 सितंबर के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है. लोगों अनुरोध है कि जब तक आवश्यक न हो, घर के अंदर ही रहें. किसी भी आपात स्थिति के लिए 100 डायल करें.”
बारिश को लेकर IMD का रेड अलर्ट जारी
बुधवार दोपहर से जारी बारिश के काऱण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक के लिए रेड आलर्ट जारी किया है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “IMD द्वारा जारी मुंबई और उपनगरों में रेड अलर्ट के मद्देनजर कल 26 सितंबर के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है. लोगों अनुरोध है कि जब तक आवश्यक न हो, घर के अंदर ही रहें. किसी भी आपात स्थिति के लिए 100 डायल करें.”
अंधेरी में गडढ़े में गिरने से एक महिला की मौत
अंधेरी के MIDC इलाके में एक 45 वर्षीय महिला विमल गायकवाड़ एक खुले नाले में गिर गईं. उन्हें मुंबई फायर ब्रिगेड ने बचाया और कूपर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.