मुंबई
बोरिवली वेस्ट के सांईबाबा नगर में आज दोपहर करीब 12 बजकर 43 मिनट पर 40 साल पुरानी चार मंजिला गीतांजली अपार्टमेंट नाम की इमारत ढ़ह गई,जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट की 8 गाडियां मौके पहुंची.बचाव और राहत का काम शुरु हुआ लेकिन जांच दल को मलबे में कोई नहीं मिला है.दरअसल 40 साल पुरानी ये इमारत बेहद जर्जर हालत में थी. इमारत के ढ़हने की जो तस्वीर आई है उसमें आप देख सकते हैं कि कैसे मात्र 6 से 7 सेकेंड में पूरी इमारत जमीदोज़ हो गई.हलांकि इमारत के ढ़हने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि जर्जर होने के कारण इस इमारत को BMC ने पहले ही खाली करा दिया था.