MPPSC Jobs : मध्यप्रदेश में अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये मौका आपके लिए ही है. एमपी सरकार ने कुछ दिन पहले ही स्वास्थ विभाग के लिए बंपर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसमें मेडिकल स्पेशलिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर बंपर नैकरियों के लिए आवेदन मांगा था. इस भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है.
MPPSC Jobs : कैसे करें आवेदन ?
अगर आप अभी तक आवेदन नहीं कर पाये हैं तो आप इस लिंक पर जाकर तुरंत ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
लिंक – अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर इस लिंक को ओपन करें और यहा मांगी गई जानकारी देकर अपना आवेदन पूरा करें.
mppsc.mp.gov.in
मध्य प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कुल 446 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिनमें 38 पद रेडियोलॉजिस्ट के लिए और 239 पद मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए तय हैं. फॉर्म भरते समय अगर आवेदकों से किसी तरह की गलती हो गई है तो उन्हें सुधारने के लिए आयोग की तऱफ से संशोधन का एक मौका भी मिलेगा. आवेदक अभ्यर्थी 14 सितंबर तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं. अइस संशोधन के लिए आवेदक को 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
आवेदन के लिए फार्म में लगेगी कितनी राशि ?
मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की तऱफ से निकाली गई इस भर्ती में सामान्य वर्ग के आवेदकों के 2000 रुपये का शुल्क देना होगा,वहीं अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/ और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) (नॉन-क्रीमी लेयर)/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)/ दिव्यांगजन (PWD) श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क मे 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यानी इन वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों को 2000 की जगह पर 1000 रुपये का शुल्क लगेगा. अभ्यर्थी इस मामले में विस्तृत जानकारी के लिए MPPSC की आधिकारिक बेवसाइट की मदद ले सकते हैं.