First woman fighter pilot: स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने भारतीय वायु सेना के विशिष्ट 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनकर इतिहास रच दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वो भारत के स्वदेशी ‘मेड इन इंडिया’ एलसीए तेजस लड़ाकू जेट के स्क्वाड्रन का संचालन कर रही हैं.
First woman fighter pilot: मोहना सिंह ‘तरंग शक्ति’ का हिस्सा थी
मोहना सिंह हाल ही में जोधपुर में आयोजित अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का हिस्सा थीं, जहां वह तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा बनी.
उन्हें एलसीए तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान के दौरान भारतीय सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को निर्देश देते हुए देखा गया.
जहां वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान में अकेले उड़ान भरी, वहीं अन्य दो उप प्रमुखों – लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि और वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने दो लड़ाकू पायलटों के साथ प्रशिक्षक विमान उड़ाया.
एएनआई के अनुसार, इस अभ्यास को रक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से “मेक इन इंडिया” का समर्थन करने के सबसे बड़े संदेशों में से एक के रूप में देखा गया.
मोहना सिंह देश की तीन पहली महिला लड़ाकू पायलट में से एक हैं
मोहना सिंह ने 2016 में इतिहास रच दिया था, जब उन्हें भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ पहली महिला लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.
भारतीय वायुसेना में महिला पायलट 1991 से ही हेलीकॉप्टर और परिवहन विमान उड़ा रही हैं, लेकिन 2016 में ही सरकार ने महिलाओं को लड़ाकू जेट के कॉकपिट में जाने की अनुमति देने का फैसला किया. स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी अब पश्चिमी रेगिस्तान में Su-30 MKI लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं.
राजस्थान के झुंझुनू से है मोहना सिंह
हाल ही तक मोहना सिंह मिग-21 उड़ा रही थीं और हाल ही में उन्हें पाकिस्तान की सीमा पर गुजरात सेक्टर में नलिया एयर बेस में तैनात एलसीए स्क्वाड्रन में तैनात किया गया था.
मोहना सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले से आती हैं. उनके दादा एविएशन रिसर्च सेंटर में फ्लाइट गनर थे और पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर हैं.
ये भी पढ़ें-Digvijay Singh: ‘मुसलमानों के लिए जमानत अपवाद बन गई है’, कांग्रेस नेता ने आरएसएस पर निशाना साधा