Tuesday, October 8, 2024

RG Kar मेडिकल कालेज के हड़ताली डॉक्टरों के साथ सीएम की बातचीत फेल, सीएम ममता ने की इस्तीफा देने की पेशकश

Mamta doctor Talk fail : कोलकाता के आरजी कार मेडिकल क़ॉलेज के हड़ताली ड़ॉक्टर्स के साथ सीएम ममता बैनर्जी की बैठक नहीं हो पाई. सीएम ममता ने 2 घंटे तक हड़ताली डाक्टरों के आने का इंतजार करती रही , खाली कुर्सियों के सामने अकेली बैठी रही लेकिन डॉक्टर्स बातचीत के लिए नहीं आये.

Mamta doctor Talk fail : सीएम ममता ने हड़ताली डाक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया था

सुप्रीम कोर्ट की अपील और निर्देश के बाद भी आरजी कार मेडिकल कॉलेज के डॉकटरों की हड़ताल जारी है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद डॉक्टरों ने भी हड़ताल तोड़ने के लिए 5 शर्तों को पूरा करने की मांग की थी. आखिरकार इस स्थिति से निकलने के लिए और स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीएम ममता बनर्जी ने हड़ताली डॉक्टरों की गुरुवार शाम को बैठक बुलाई थी.  सीएम ममता तय समय पर पहुंच गई लेकिन हड़ताली डॉक्टर्स बातचीत के लिए नहीं पहुचे.सीएम ममता ने दो घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार किया.

When Mamata Banerjee went to meet the doctors
When Mamata Banerjee went to meet the doctors

बातचीत फेल होने के लिए प्रशासन जिम्मेदार- हड़ताली डॉक्टर्स 

अब इस बातचीत के फेल होने के लिए डॉक्टरों ने राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.दरअसल डॉक्टर्स चाहते थे कि सीएम के साथ जो बातचीत हो इसका सीधा प्रशारन किया जाये, लेकिन राज्य सरकार ने बैठक का सीधा प्रसारण करने की अनुमति नहीं दी. इसी बात को लेकर हड़ताली डॉक्टरों ने बातचीत से मना कर दिया.

बैठक में डाक्टरों के ना पहुंचने पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम डॉक्टरों को वापस उनके  काम पर नहीं ला सके, इसके लिए राज्य की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. इसी दौरान सीएम ने कहा कि वो जनता के लिए इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं. सीएम ममता ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि आज आरजी अस्पताल का गतिरोध खत्म हो जाएगा. हड़ताली डाक्टर नबान्न आए, लेकिन बैठक में नहीं आये. मैं उनसे एक बार फिर से काम पर वापस जाने का अनुरोध करती हूं.

इधर, पश्चिम  बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ममता बनर्जी पर संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन की बात कही है और कहा है कि मैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कदम उठाऊंगा. राज्यपाल ने कहा कि लोगों के गुस्से को देखते हुए मैं सीएम के साथ कोई सार्वजनिक मंच पर साझा नहीं करुंगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news