Thursday, December 5, 2024

महाराष्ट्र में धर्मसंकट के बीच शिंदे को लेकर बड़ा खुलासा

Maharashtra CM :  महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत के बावजूद अबतक मुख्यमंत्री के नाम पर स्थिति  साफ नहीं है. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस का नाम ही इस पद की रेस में सबसे आगे है  लेकिन भाजपा ने भी अब तक देवेंद्र फड़नवीस के नाम का ऐलान नहीं किया है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से दिल्ली बुलाये गये हैं. माना जा रहा है कि भाजपा कुछ और गुणा गणित में लगी है.

Maharashtra CM पद को लेकर शिवसेना का दावा

मुंबई  में भी शिवसेना के नेताओं का लगातार बैठकें हो रही हैं. मंगलवार शाम शिवसेना के नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना ने दावा किया है कि चुनाव से पहले महायुति में सीट शेयरिंग के समय  भाजपा ने उनसे वादा किया था कि अगर जीते तो उन्हें ही मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. बैठक में मौजूद शिवसेना के नेताओं ने तय किया है कि उनके नेता एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे.

हालांकि इस बारे मे किसी ने कोई आधिकारिक जानकारी नही आई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि सीएम पद ना मिलने की स्थिति में शिवसेना ने गृहमंत्रालय की मांग की है.

 एकनाथ शिंदे को केंद्र में मत्री बनाना चाहिये- रामदास अठावले

इस बीच महाराष्ट्र के आरपीआई नेता रामदास आठवले ने सुझाव दिया है कि एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री बना कर दिल्ली लाना चाहिये. अठावले ने कहा कि सीएम तो फड़नवीस को ही होना चाहिये, एकनाथ  शिंदे चाहे तो डिप्टी सीएम बन सकते हैं या केंद्र में पीएम मोदी की सरकार में शामिल हो सकते हैं. महाराष्ट्र में लगातार कयासो की दौर चल रहा है.खबर है कि एक नाथ शिंदे की जगह उनके बेटे श्रीकांत को महायुति सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news