Tuesday, June 24, 2025

बैठक से पहले दुखद घटना: भाजपा नेता का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक

- Advertisement -

mp news: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक भाजपा नेता के निधन का दुखद समाचार सामने आया है। राजगढ़ के पूर्व जिला महामंत्री गोपाल खत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। गोपाल खत्री भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे और उनके निधन के बाद पार्टी में शोक की लहर है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर गोपाल खत्री के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

हार्ट अटैक से भाजपा नेता का निधन
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गोपाल खत्री का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। नरसिंहगढ़ के रहने वाले गोपाल खत्री वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला महामंत्री थे जो अपने साथियों के साथ विशेष बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को साथियों के साथ नरसिंहगढ़ से पचोर जा रहे थे । रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया और जब तक साथी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। इधर गोपाल खत्री के निधन की सूचना मिलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी और पचोर में होने वाली भाजपा की बैठक को स्थगित कर दिया गया।

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया दुख
गोपाल खत्री के निधन पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है- भाजपा राजगढ़ के पूर्व जिला महामंत्री श्री गोपाल खत्री जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में विश्रांति दें व उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। ऊँ शांति:।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news