Tuesday, June 24, 2025

सिर पर चमका ताज, जाह्नवी मल्होत्रा बनीं मिस मध्य प्रदेश यूनिवर्स 2025

- Advertisement -

MP News: बीते दिन मध्य प्रदेश यूनिवर्स (Miss Madhya Pradesh Universe) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें एक से बढ़कर रॉकिंग परफॉर्मेंस, शॉर्ट ड्रेस राउंड, ईवनिंग गाउन राउंड, रैम्प वॉक में टैलेंट की मानो बारिश हो रही थी। यहां पूरे मध्यप्रदेश से चुनी गई 13 प्रतिभागियों ने अपना बेस्ट परफॉर्म कर ऑडियंस और जजेस का दिल जीतने की कोशिश की।

फिनाले में 13 प्रतिभागियों लावण्या नामदेव, नैनश्री सिंह, जान्हवी मल्होत्रा, परान्सवी पाटिल, हनी तेजवानी, श्रेया बेड़िया, यामिनी माखुर, त्रषा सक्सेना, ताप्ती ठाकुर, रूनशिखा राठौर, सोनाली सिंह राठौर, हिमांशा शर्मा, प्रिया द्विवेदी ने भाग लिया। फिनाले की शुरुआत प्रतिभागियों की डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद हर राउंड के बाद प्रतिभागी एलिमिनेट होते गए। मौके पर जज के पैनल में रिया सिंघा (मिस यूनिवर्स इंडिया), अमजद खान (डायरेक्टर, फ्रेंचाइजी ऑपरेशंस इंडिया), शैफाली शर्मा (स्टेट डायरेक्टर) मौजूद थीं।

जाह्नवी मल्होत्रा ने जीता खिताब

बता दें कि भोपाल की जाह्नवी मल्होत्रा ने मिस मध्य प्रदेश यूनिवर्स का खिताब जीता। खिताब मिलने के बाद उन्होंने कहा कि यह क्राउन अपने सिर पर सजा देख मैं बहुत खुश हूं. क्योंकि मैंने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की है। मैंने इस खिताब को हासिल किया है, अब मैं मिस यूनिवर्स इंडिया में मध्य प्रदेश को रिप्रेजेंट करूंगी। मुझे उम्मीद है कि मैं यह क्राउन फिर से जीतूं। जाह्नवी ने आगे कहा कि अगर मैं मिस यूनिवर्स बनती हूं तो बॉलीवुड के अलावा दूसरी काफी चीजों के लिए काम करना चाहूंगी।

वहीं ताप्ती ठाकुर पहली रनरअप रहीं और श्रेया बेड़ियां दूसरे स्थान पर रहीं। दोनों ने यह क्राउन अपने नाम करने के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि अब हमारी अगली मंजिल मुंबई होगी। अब हम ब्रांड्स के लिए काम करेंगे और हम अपनी स्किल्स पर भी मेहनत करेंगे।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news