Tuesday, June 24, 2025

राहुल गांधी के जूते पहनने पर मचा सियासी घमासान, पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक हुई संपन्न

- Advertisement -

भोपाल : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वे भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विशेष बैठकों में शामिल हो रहे हैं. राहुल गांधी का ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस 23 सालों से वनवास काट रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में 2018 में कांग्रेस की यहां सरकार बनी थी, पर डेढ़ साल में गिर गई थी. इसके बाद 2023 के चुनाव में कांग्रेस के क्लीन स्वीप होने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए थे. ऐसे में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर मध्य प्रदेश में नई कांग्रेस खड़ी करने की शुरुआत करने जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने मंगलवार को ''संगठन सृजन अभियान'' की शुरुआत की. इस दौरान वे 5 घंटे में तीन बैठकों और अधिवेशन में शामिल हुए. राहुल कांग्रेस के मिशन 2028 के लिए पार्टी की जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत बनाने और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा कर रहे हैं. संगठन सृजन अभियान के जरिए वे कार्यकर्ताओं में जोश भरने और नई जान फूंकने की कोशिश करेंगे.

 

जिला कांग्रेस कमेटियों को बनाया जाएगा ताकतवर

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक संपन्न होने के बाद मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा, '' राजनीतिक मामलों की समिति में राहुल गांधी जी ने साफ कर दिया है कि जिला कांग्रेस कमेटियों को ताकतवर बनाया जाएगा. प्रदेश में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मिलकर जिला अध्यक्षों का चयन करेंगे और संयुक्त रूप से इस प्रक्रिया को सफल बनाएंगे.

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में राहुल

कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक संपन्न, लिए गए कई अहम फैसले.

बैठक में बोले राहुल- जिला अध्यक्ष थोपा नहीं जाएगा

पीसीसी में आयोजित बैठक में राहुल गांधी ने कहा, '' जिला अध्यक्ष किसी को ऊपर से थोपा नहीं जाएगा. प्रदेश में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मिलकर जिला अध्यक्षों का चयन करेंगे. यदि चयन प्रक्रिया में मैनिपुलेशन हुआ तो उसे मैं खुद बदल दूंगा.''

वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, '' राहुल गांधी ने जूते पहन व फूल फेंककर जिस तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की, इससे उनकी सोच और संस्कार साफ नजर आ रहे हैं. जिसे अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा नहीं है, भारत की संस्कृति की जानकारी नहीं है; ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस प्रधानमंत्री बनाने के सपने देख रही है.''

अंदरूनी गुटबाजी पर चर्चा

राहुल गांधी ने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ की प्रदेश कार्यालय में बैठक की. इस दौरान राजनीतिक मामलों की समिति में सभी सीनियर नेताओं ने अपने सुझाव रखे. बैठक में पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को दूर करने पर चर्चा हुई.

कांग्रेस का जवाब- पहले मनोहर लाल को संस्कार दें

राहुल गांधी के जूते पहनकर माल्यार्पण करने के मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा, '' हम बहुत ज्यादा कर्मकांड करने वाले लोग नहीं. संस्कार के नाम पर नकली लोगों को नकली कपड़े पहन कर जनता के बीच खड़े करना इसका समय देश में पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पाटीदार को घर बुलाकर संस्कार के पाठ पढ़ाइए उसके बाद संस्कार का उपदेश दें.''

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news