मंगलवार सुबह बिहार के मधुबनी में NH 57 पर मधेपुरा में जिलाधिकारी की गाड़ी ने 6 लोगों को कुचल दिया. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे का शिकार लोगों के नाराज़ परिजनों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया है. वो मुआवजे की मांग कर रहे हैं. एसडीओ और डीएसपी मौके पर मौजूद हैं.
कहां हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे मधुबनी के NH 57 पर फुलवारी टोला के निकट हादसा हुआ. मधेपुरा के DM विजय प्रकाश मीना की तेज रफ्तार गाड़ी ने 6 लोगों को कुचल दिया. जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोगों को DMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 2 पुरुष और एक महिला शामिल हैं.
बिहार के मधेपुरा में जिलाधिकारी की गाड़ी ने 6 लोगों को कुचल दिया. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. #Bihar #biharnews #BiharPolice #Madhepura pic.twitter.com/8SrBAhqwn9
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 21, 2023
डीएम की गाड़ी पटना से मधेपुरा जा रही थी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के DM विजय प्रकाश मीना बीते 5 दिनों से छुट्टी पर थे. मंगलावर को वो पटना की ओर से मधेपुरा जा रहे थे. हादसे के समय गाड़ी की रफ्तार काफी तेज़ बताई जा रही है. ये भी कहा जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 57 को जाम लगा दिया है. नाराज़ परिजन मुआवज़े के साथ ही सर्विस रोड़ बनाने की भी मांग कर रहे है. पुलिस के अलावा एसडीओ और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं.