पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने देश में जानवरों में बढ़ रही लंपी बीमारी को लेकर लोगों को आगाह किया है कि दूध दही का इस्तेमाल सोच समझ कर करें.ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि जिन गायों भैंसो को लंपी बीमारी हो गई है, दूध का कारोबार करने वाले व्यवसायी उन गायों भैसों के दूध भी बाजारों में बेच रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने देश में जानवरों में बढ़ रही लंपी बीमारी को लेकर लोगों को आगाह किया है. "ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि जिन गायों भैंसो को लंपी बीमारी हो गई है,उन गायों भैंसो का दूध भी बाजारों में बेचा जा रहे है. " #BREAKING #LAMPI pic.twitter.com/E73zxvyRu1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 4, 2022