Friday, November 22, 2024

LPG price slashed: नारी शक्ति को पीएम मोदी की भेंट, गैस के दाम 100 रुपये कम, विपक्ष बोला-चुनावी जुमला

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर महिलाओं को तोहफे के तौर पर गैस के दाम घटाने LPG price slashed का एलान किया. पीएम ने गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती का एलान किया. विपक्ष ने कहा ये भी चुनावी जुमला.

पीएम ने किया महिलाओं के लिए ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस पर ट्वीट किया, “आज महिला दिवस पर, हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा। रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.”

PM Modi Tweet
PM Modi Tweet

LPG price slashed, ये एक और जुमला है- सुप्रिया सुले

केंद्र सरकार के एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपये कम करने पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं. वे पिछले 9 वर्षों से सत्ता में हैं. उन्होंने इस बारे में पहले क्यों नहीं सोचा? …ये और एक जुमला है, हमारी सरकार में सिलेंडर 430 रुपए थे. वे इसकी बराबरी क्यों नहीं करते?…”


गैस के दामों के कम करने के समय को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए है. विपक्ष का कहना है कि अभी तो सब चीज़े सस्ती होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news