Monday, September 16, 2024

Ayodhya Ram Path: राम पथ और भक्ति पथ पर लगी लाइटें गायब, मई में चोरी हुई लाइट, अगस्त में FIR दर्ज

Ayodhya Ram Path: मंदिर नगरी अयोध्या में राम पथ के पेड़ों पर लगाई गई 3,800 बांस की लाइटों और भक्ति पथ पर लगी 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटों की चोरी हो गई है. इन लाइटों की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. मामला एक ठेकेदार के पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सामने आया है. खास बात ये है कि कंपनी को मई में लाइट चोरी का पता चल गया था लेकिन एफआईआर अगस्त में दर्ज कराई गई है.

यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स ने लिखाई रिपोर्ट

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने यश एंटरप्राइजेज फर्म और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स के साथ अनुबंध कर राम पथ पर 6,400 बांस की लाइटें और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई थी.
फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार, राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 3,800 बांस की लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें चोरी हो गईं और 9 अगस्त को राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया. लाइटों की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने किया चोरी पर टिप्पणी करने से इनकार

फर्म ने शिकायत में कहा कि “राम पथ और भक्ति पथ पर क्रमशः कुल 6,400 बांस की लाइटें और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं. 19 मार्च तक सभी लाइटें लगी हुई थीं, लेकिन 9 मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब थीं. लगभग 3,800 बांस की लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें कुछ अज्ञात चोरों ने चुरा लीं.”

हलांकि चौकाने वाली बात ये है कि, कंपनी को चोरी की जानकारी मई में ही हो गई थी, लेकिन एफआईआर 9 अगस्त को दर्ज कराई गई. इस देरी की वजह क्या है इसका पता नहीं. पुलिस भी इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर रही है. उसका कहना है कि ,वे मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Mumbai Hit And Run Case: तेज रफ्तार एसयूवी ने वर्सोवा समुद्र तट पर रिक्शा चालक को कुचला, 2 गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news