Thursday, March 27, 2025

कोहली के निशाने पर गेल का रिकॉर्ड, 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उतरेंगे

Virat Kohli: विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। टूर्नामेंट के 4 मैचों में कोहली के बल्ले से अब तक 217 रन आ चुके हैं। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के बेन डकेट (227), न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (226) और इंग्लैंड के जो रूट (225) हैं। अब भारतीय टीम की फाइनल में 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड से टक्कर होगी। इस खिताबी मुकाबले में एक बार फिर कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इस दौरान किंग कोहली के निशाने पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का शानदार मौका होगा। 11 रन बनाते ही कोहली सभी को पीछे छोड़ते हुए इस सीजन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि ये भी देखना होगा कि फाइनल में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र कितने रन बनाते हैं। फाइनल में दोनों के बीच एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। 

गेल का कीर्तिमान होगा ध्वस्त?
विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा। कोहली को इसके लिए सिर्फ 46 रनों की दरकार है। कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, शीर्ष पर क्रिस गेल हैं। गेल के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। गेल ने 17 मैचों की 17 पारियों में 52.73 के औसत से 791 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। 

राहुल द्रविड़ भी छूट जाएंगे पीछे
विराट कोहली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों की 16 पारियों में 746 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 82.88 का है। कोहली के बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक अब तक आए हैं। एक और अर्धशतक जड़ते ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा पचासा जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी कोहली 6 अर्धशतक के साथ राहुल द्रविड़ के बराबर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 50 रन का आंकड़ा छूते ही, वह द्रविड़ को पछाड़ देंगे और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news