Tuesday, October 8, 2024

केरल सोलर पैनल घोटाला मामला:सीबीआई के घेरे में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल

करोड़ों रुपये के बहुचर्चित केरल सोलर पैनल घोटाले की मुख्य आरोपी सरिता एस नायर के यौन उत्पीडन के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से पूछताछ की. ये पूछताछ दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यौन उत्पीडन के मामले में सीबीआई ने केसी वेणुगोपाल का बयान दर्ज किया.

दरअसल केरल में 2012-13 में यूडीएफ सरकार के समय करोड़ों रुपये का सोलर पैनल घोटाला सामने आया था. इस मामले की मुख्य आरोपी सरिता एस नायर ने हाइकोर्ट में एक याचिका दायर करके तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमन चांडी समेत  दो केद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों समेत  6 लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. सरिता ने प्रेस कांफ्रेंस करके खुद ये बताया था कि तत्कालीन सरकार के मंत्री सेक्स के लिए घोटालों में उसकी मदद किया करते थे.सोलर सरिता के नाम से मशहूर सरिता  एस नायर एक बड़ी लायजनर मानी जाती थी और कंपनियां अपने काम कराने के लिए इनसे संपर्क करती थी. नेताओ से लेकर मंत्रियों तक इनकी सीधी पहुंच थी. सोलर पैनल घोटाले में अपना नाम आने के बाद उसने जो खुलासे किये वो सनसनीखेज थे. सरिता ने आरोप लगाया कि विवादित निजी कंपनी टीम सोलर रिन्यूबल एनर्जी सोल्यूशंस को प्रोजेक्ट दिलाने में मुख्यमंत्री कार्यालय की भूमिका थी और इसकी जांच होनी चाहिये.सरिता एस नायर ने प्रेस कांफ्रेंस में खुद ये स्वीकारा कि टेंडर हासिल करने और नेताओं के करीब आने के लिए उसने गार्ड से लेकर सचिव तक के साथ यौन संबंध बनाये थे.

सरिया ने अपने आरोप में कहा था कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने तत्कालीन पर्यटन मंत्री एपी अनिल कुमार के आवास पर उसका यौन उत्पीडन किया.

आरोपों के बाद राज्य पुलिस की स्पेशल शाखा ने मामले की जांच की. बाद में एलडीएफ सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी.

अब सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरु की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news