Tuesday, October 8, 2024

भबुआ के पिकनिक स्पॉट करकटगढ़ जलप्रपात में अचनाक आये सैलाब में फंसे सैलानियों को NDRF-SDRF ने कैसे किया रेस्क्यू- देखिये – वीडियो

Karkatgad Falls Rescue Operation : बारिश के मौसम में जल प्रपात की खूबसूरती देखते ही बन रही है,लोग पिकनिक मनाने इन इलाकों मे जाते हैं, लेकिन इनमें पहाड़ी इलाकों में  कब मुसिबत घेर ले, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही मामला रविवार को कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ जलप्रपात पर देखने के लिए मिला. रविवार का दिन होने के कारण यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक आये थे, लेकिन उस समय 11 सैलानियों की जान आफत में फंस गई जब अचनाक जलप्रपात में सैलाब आ गया.

Karkatgad Falls Rescue Opretion में बचाये गये 11 लोग 

अचानक बढ़े पानी के काऱण 11 लोग बीच में ही फंस गये. ये सभी लोग रोहतास जिले से यहां पिकनिक मनाने आये थे. ये सैलानी 14 घंटे तक तेज धार के बीच फंसे रहे.फिर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जीवन रक्षक (LIFE SAVER)  बन कर आई और कड़ी मशक्कत के बाद सभी 11 लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला जा सका. इस रेस्क्यू आपरेशन का वीडियो भी सामने आया है

पिकनिक वाले बर्तन लाने के चक्कर में बीच धार में फंसे 11 लोग-  डीएफओ  

इस घटना के बारे में कैमूर के डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि करकतगढ़ जलप्रपात इस इलाके के एक मशहूर पिकनिक स्पॉट है. यहां लोग दूर-दराज से पिकनिक मनाने आते  हैं. छुट्टी का दिन होने को काऱण रविवार केो भी इस स्पॉट पर 300 से 400 लोग यहां घूमने और पिकनिक माना आये थे. बारिश के बीच जब अचानक जल स्तर बढ़ने लगा तो लोगों को इसके बारे में प्रशासन की तऱफ से सूचना भी दि गई, ज्यादातर लोग बाहर निकाल भी लिये गये थे लेकिन जो लोग फंसे थे, दरअसल ये वो लोग थे जिनका पिकनिक के दौरान खाना बनाने वाला बर्तन बीच में ही रह गया. ये लोग उस बर्तन को लेने दोबारा पानी के बीच में गये. इसी बीच पानी का बहाव तेज हो गया और ये लोग पानी के बीच मौजूद टीले और एक पेड़ पौधे होने के कारण वहां पर ही पेड़ के साथ खड़े हो गए. रविवार शाम 4:00 बजे प्रशासन को इसकी सूचना मिली, इसके बाद लोकल थाना और वन विभाग ने बचाव का काम शुरु किया लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बचाव दल कुछ कर नहीं पाया. फिर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को सूचना दी गई . अब घटना के 14 घंटे बाद NDRF-SDRFकी टीम ने सभी 11 लोगों को  रेस्क्यू कर लिया है. सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिये  गये हैं.

घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी (DFO) ने लोगों से अपील की है कि बारिश के इस मौसम में पहाड़ी एरिया में कभी भी पानी बढ़ सकता है, ऐसे में लोग इन स्थानों में पिकनिक मनाने जाते है तो जाये लेकिन पानी के बीच ना जायें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news