Thursday, September 12, 2024

केसी त्यागी के स्टैंड से लीडरशिप खफा, पार्टी प्रवक्ता पद से हुई विदाई ,ललन सिंह ने संभाली कमान

K C Tyagi resigned : केसी त्यागी जनता दल यूनाटेड के एक तेज तर्रार और बोलने वाले नेता रहे हैं. यही कारण है कि पार्टी ने उन्हें अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया, लेकिन अब केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया हैं. केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त भी कर दिया गया है. इस संबंध में पार्टी महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी करके मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी है.

K C Tyagi resigned
K C Tyagi resigned

K C Tyagi resigned  : केसी त्यागी ने क्यों दिया इस्तीफा ?

जेडीयू के वरिष्ठ और कद्दावर नेता केसी त्यागी के इस्ताफे से सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. दरसअल माना जा रहा है कि केसी त्यागी के इस्तीफे के पीछ उनके बयानों का बड़ा हाथ है. उनके बयानों के कारण पार्टी के भीतर और बाहर कई बार मतभेद उत्तपन्न हो गये हैं .

केसी त्यागी के बयानों से पार्टी में असंतोष

केसी त्यागी जेडीयू का एक प्रमुख चेहरा है, साथ ही प्रवक्ता भी रहे. इस कारण उनके दिये बयानों को पार्टी के अंदर और बाहर पार्टी का स्टैंड माना जाता है.पिछले कुछ समय में कई उन्होने कई ऐसे बयान दिए जिसने पार्टी के लिए समस्याएं खड़ी कर दीं, क्योंकि उनके बयान पार्टीलाईन से अलग थे. कई बार उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से या सबंधित वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशविरा किए बिना बयान जारी किए.जिसके  कारण उन्हें लेकर पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति उत्पन्न हुई . बताया जा रहा है कि त्यागी ने सुप्रीम कोर्ट के SC/ST आरक्षण पर आये फैसले पर बिना पार्टी से कोई चर्चा किए ही बयान जारी कर दिया, जो पटना मे बैठे   पार्टी नेतृत्व को गंवारा नहीं था. लेटरल एंट्री के मुद्दे पर भी त्यागी ने अपनी नीजी राय को पार्टी के आधिकारिक  स्टैंड के रुप में पेश किया.

एनडीए में जेडीयू के लिए बनी असहज स्थिति

केसी त्यागी के बयानों को लेकर जेडीयू के साथ साथ एनडीए में भी मतभेद की खबरें सामने आईं.इजराइल को लेकर  उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ सुर मिलाते हुए इज़राइल को भारत द्वारा हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए एक साझा बयान पर हस्ताक्षर भी कर दिए. केसी त्यागी के इस कदम से पटना में बैठा पार्टी नेतृत्व असहज हो गया. केसी त्यागी के इस स्टैंड के कारण जेडीयू के अंदर और एनडीए में भी जेडीयू के लिए असहज स्थिति बन गई.

कयास लगाये जा रहे हैं कि यही कारण रहे होंगे, जिनके कारण केसी त्यागी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और पार्टी ने राज्यसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को नया प्रवक्ता बना दिया.

 ‘नीतीश कुमार जहां थे वहीं हैं ‘

दरअसल  जानकारों का मानना है कि केसी त्यागी से इस्तीफा लेकर पार्टी के अंदर के मतभेद और एनडी के अंदर अपनी स्थित को स्पष्ट करने की कोशिश है. नीतीश कुमार ये स्पष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं कि “वो जहां थे वहीं हैं., कहीं इधर उधर नहीं गये हैं.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news