Tuesday, October 8, 2024

जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ का धांसू  ट्रेलर रिलीज, खौफनाक अंदाज में दिखे अभिनेता

Devra Trailer : जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान खास रोल में हैं. फैंस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही काफी एक्साइटेड हैं, वहीं मेकर्स ने एक और ट्रेलर रिलीज करके फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. हाल ही में देवरा का रिलीज ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज किया गया है. जिसमें जूनियर एनटीआर समंदर पर राज करने के लिए सैफ अली खान के साथ लोहा ले रहे हैं.

Devra Trailer : समंदर पर राज करने की लड़ाई  

देवरा के रिलीज ट्रेलर में समंदर के अंदर की दुनिया की झलक दिखी. जिसके लिए जूनियर एनटीआर युद्ध कर रहे हैं. इससे पहले देवरा का ट्रेलर किया गया था, जिससे पता चलता है कि एनटीआर का इसमें डबल रोल है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि देवरा (जूनियर एनटीआर) और भैरा (सैफ अली खान) समंदर पर कब्जा करने के लिए एक-दूसरे के खून के प्यासे बन हुए हैं. वहीं रिलीज ट्रेलर में भी समंदर के अंदर उनके बीच खतरनाक युद्ध होता है. वहीं एक सीन में एनटीआर को शार्क की सवारी करते हुए भी देखा गया. वाकई ट्रेलर देखकर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.

 एक बार फिर विलेन बनकर छाने के लिए तैयार सैफ अली खान 

फिल्म देवरा पार्ट 1 में सैफ अली खान विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं उनके कैरेक्टर का नाम भैरा है जिसकी टक्कर देवरा से होती है. वहीं जाह्नवी कपूर फिल्म में एनटीआर के अपोजिट नजर आएंगी. देवरा पार्ट 1 को सिवा कोराताला ने बनाया है, वहीं युवासुधा आर्ट्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें, जूनियर एनटीआर को साल 2022 में आई मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर में देखा गया था. इस फिल्म के सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता था, जिसमें उनके साथ राम चरण भी थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news