Saturday, October 5, 2024

J&K assembly polls: तीसरे चरण का मतदान जारी, वाल्मीकि, गोरखा, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों ने पहली बार किया मतदान

J&K assembly polls: मंगलवार यानी 1 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद और मुजफ्फर बेग सहित 415 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 20,000 से अधिक मतदान कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

J&K assembly polls:  सुबह बजे तक पड़े 28.12% वोट

उत्तरी कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों – बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा में मतदान जारी है. मतदान के पहले चार घंटों यानी सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान दर्ज किया गया है.
सात जिलों में सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा-बांदीपुर-28.04% बारामुल्ला-23.20% जम्मू-27.15% कठुआ-31.78% कुपवाड़ा-27.34% सांबा-31.50% उधमपुर-33.84%

वाल्मीकि, गोरखा, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों ने डाला पहली बार वोट

लंबे समय से वोट के अधिकार से वंचित वाल्मीकि समुदाय के सदस्यों ने पहली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इसे “ऐतिहासिक क्षण” बताया. वाल्मीकि समुदाय को मूल रूप से 1957 में राज्य सरकार द्वारा सफाई कार्य के लिए पंजाब के गुरदासपुर जिले से जम्मू-कश्मीर लाया गया था.
जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में वाल्मीकि, गोरखा, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों समुदायों के 1.5 लाख से अधिक लोग विधायकों को चुनने के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं.
ऐतिहासिक रूप से, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी – मुख्य रूप से हिंदू और सिख जो 1947 में पाकिस्तान से पलायन कर गए थे – केवल लोकसभा चुनावों में मतदान करने तक ही सीमित थे.
हालाँकि, 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद उनकी स्थिति में हाल ही में हुए बदलावों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक भागीदारी का मार्ग प्रशस्त किया है.

जम्मू के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने वाले घारू भाटी ने कहा, “मैं 45 साल की उम्र में पहली बार मतदाता हूँ. हम पहली बार विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए रोमांचित और उत्साह से भरे हुए हैं. यह हमारे लिए एक बड़े त्योहार की तरह है.”

ये भी पढ़ें-Sonam Wangchuk Detained: राहुल गांधी ने कहा गिरफ्तारी अस्वीकार्य, आतिशी ने कहा जाएंगी सोनम से मिलने

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news