Thursday, September 12, 2024

कांग्रेस एनसी के बीच सीटों को लेकर हुआ तालमेल,एनसी-कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

J&K Asembly Election2024 : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (J&K Elections) को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तालमेल बन गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) 51 सीट पर और कांग्रेस 32 सीट पर चुनाव लड़ेगी. CPIM  और पैंथर्स पार्टी के लिए 1-1- सीट छोड़ा गया है. इसके अलावा 5 सीटों पर कांग्रेस और एनसी के बीच फ्रेंडली फाइट भी होगी.

J&K Asembly Election2024 विभजनकारी ताकतों से मिलकर लडेंगे कांग्रेस और एनसी – फारुख अब्दुल्ला 

सीट शेयरिंग को लेकर तालमेल के बाद एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ये बहुत खुशी की बात है कि हम दोनों (कांग्रेस और एनसी ) ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं जो यहां के लोगों को बांटने में लगा हुआ है. INDIA गठबंधन बनाया ही इसलिए गया था ताकि हम उन ताकतों से लड़ सकें जो सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना चाहते हैं. ये खुशी की बात है कि हमारी चर्चा पूरी हो गई है और नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगे.

 सीटों पर तालमेल के ऐलान के बाद एनसी ने अपने 18 उम्मीदवारो के नाम की पहली सूची जारी कर दी है.

1.पंपोर –  सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी, 2.पुलवामा- मोहम्मद खलील बंद,3.राजपोरा – मोहि-उद-दीन मीर,

4.ज़ैनपोरा- शौकत हुसैन गनी,5.शोपियां – शेख मोहम्मद रफ़ी,6.डी.एच. पोरा- सकीना इट्टू, 7.देवसर- पीरजादा फ़िरोज़ अहमद, 8.लारनू – चौधरी जफर अहमद, 9.अनंतनाग पश्चिम – अब्दुल मजीद लारमी, 10.बिजबेहरा – . डॉ. बशीर अहमद वीरी, 11.अनंतनाग पूर्व – रेयाज अहमद खान, 12.पहलगाम – अल्ताफ अहमद कालू, भद्रवाह – मेहबूब इक़बाल, डोडा – खालिद नजीब सोहरवर्दी, रामबन – अर्जुन सिंह राजू, बनिहाल – सज्जाद शाहीन, किश्तवाड़ – सजाद किचलू, पैडेर-नागसानी से पूजा थोकुर.

जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी जारी की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 9 उम्मीदवारो को ना हैं.

त्राल – सुरिंदर सिंह चैनी

देवसर – एमानुल्लाह मांटू

डुरु – गुलाम अहमद मीर

अनंतनाग – पाीर जादा मोहम्मद सईद

इंदरवल – शेख जफरुल्लाह

भद्रवाह – नदीप शरीफ

डोडा – शेख रियाज

डोडा पश्चिम – प्रदीप कुमार भगत

बनियाल- विकार रसूल वानी

J&K ASSEMBLY ELECTION CONGRESS 1ST LIST

J&K ASSEMBLY ELECTION CONGRESS 1ST LISTआपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. यहा तीन चरणों में मतदान होंगे.

पहला चरण – 18 सितंबर , दूसरा चरण – 25 सितंबर और तीसरो चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होंगे. मतगणना 4 अक्टूबर को होगी. जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटाये जाने काे बाद ये पहला चुनाव होने जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news