Tuesday, November 12, 2024

झाऱखंड में सीट शेयरिंग को लेकर उलझा मामला, राजद ने किया अपना रुख साफ

Jharkhand Seat Sharing :  झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर  इंडिया गठबंधन में पेंच फंस गया है. चुनाव की तारीखों का ऐलान  हो गया है , लेकिन अभी तक राज्य में सीटों को लेकर गठबंधन में फैसला नहीं हुआ है. सीट शेयरिंग के  बारे में पूछे जाने पर जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि “ अभी हमारे बीच आप लोगों को मनमुटाव दिख रहा होगा, लेकिन एक दो दिन के अंदर ही ये सब सुलझ जाएगा और सब संतुष्ट होंगे. मनोज पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे पास एक बड़ा लक्ष्य है.. वो है है भाजपा को  झारखंड से दूर रखना है. हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे. इंडिया गठबंधन के सभी नेता परिपक्व है और सभी को गठबंधन के धर्म का निर्वहन करना आता है.

Jharkhand Seat Sharing :  बीजेपी को सत्ता से दूर रखना है- मनोज पांडेय

जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि किसी भी पार्टी में कार्यकर्ताओं की भावना अलग होती है. वो चाहते हैं कि पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर लड़े लेकिन हमने गठबंधन के लिए बलिदान किया है. ऐसे ही सभी को बलिदान करना होगा. पांडेय ने कहा कि  मुझे लगता है कि सभी लोग समझौते के मूड में आ जाएंगे और मामले को मिल-बैठकर सुलझा लेंगे.

जेएमएम ने पहले ही ये बता दिया है कि गठबंधन के लिए लोगों को एक दूसरे के लिए त्याग की भावना के साथ आना होगा, क्योंकि जहां त्याग होगा तो वहां सामंजस्य बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी. जेएमएम ने साफ कर दिया है कि उनका मकसद हर हाल में राज्य में बीजेपी को सत्ता से दूर रखना है.

राजद 12 सीटों से कम पर मानने के लिए तैयार नहीं

दअऱसल झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर राजद के साथ कांग्रेस और जेएमएम के बीच की रार फंस गया है. कांग्रेस- जेएमएम ने पहले ही (शनिवार ,19 अक्टूबर) ये घोषणा कर दी  है कि वो 81 विधानसभा सीटों  में से 70 पर चुनाव लड़ेंगे, वहीं  बाकी के 11 सीट आरजेडी सहित सहयोगियों के लिए छोड़ेंगे. वहीं  राजद ने सीट शेयरिंग को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्हें 12-13 से कम सीट स्वीकार्य नहीं है. राजद का दावा है कि झारखंड की कम से कम 18 से 20 सीटों पर उनकी पकड़ मजबूत है.

वहीं अब खबर है कि सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन के बीच मुलाकात हुई है और दोनों के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि झारखंड में राजद इंडिया गठबंधन के तहत ही चुनाव लडेगी.

आपको बता दें कि झारखंड में 81 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होने जा रहा है. यहां 13 नवंबर और 19 नवंबर को वोट डाले जायेंगे, वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news