Thursday, September 12, 2024

Jharkhand Politics: चंपई सोरोन के बाद JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम और राज्य के पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी हुए बीजेपी में शामिल

Jharkhand Politics: झारखंड में बीजेपी जेएमएम को एक के बाद एक झटके दे रही है. शुक्रवार को जेएमएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम चंपई सोरोन के पार्टी में शामिल करने के बाद अब उसने JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम को पार्टी में शामिल कर लिया है.

Jharkhand Politics: JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम और बीजेपी में शामिल

शनिवार को JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम और राज्य के पूर्व सीएम मधु कोड़ा राज्य भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए. लोबिन हेम्ब्रोम को इस साल की शुरुआत में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था.


लोबिन हेम्ब्रोम जो झारखंड का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. मई 2024 में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उनपर दलबदल का मामला भी दर्ज कराया गया था. जिसके चलते उनकी विधायकी भी चली गई थी.
लोबिन हेम्ब्रोम के अलावा झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में ज्वाइन कर ली थी.

समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए चंपई सोरेन

शुक्रवार को झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रांची में आयोजित एक समारोह में भाजपा में शामिल हुए. झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के करीबी सहयोगी रहे सोरेन ने बुधवार को जेएमएम से इस्तीफा दे दिया था.
पूर्व JMM नेता चंपई सोरेन को रांची बीजेपी दफ्तर में बीजेपी की सदस्यता दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-भाजपा मंडल अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद गरमाया माहौल, गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news