Monday, September 16, 2024

सीएम को आदेश पर बदले गये ट्रांसफरमर, चरमराई बिजली व्यवस्था रौशनी से जगमगाई

Jashpur transformer replaced : छत्तीसगढ़ में  सीएम  विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार विकास कार्यों की रूपरेखा बना कर उसे योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है. आम जनजीवन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए साय सरकार  प्रतिबद्ध हैं.आम लोगों की समस्याओं के निराकऱण के लिए सीएम के निवास बगिया में सीएम  कार्यालय कैंप की स्थापना की गई है , जहां आम लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और तत्काल उसके निदान के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.

Jashpur transformer replaced : लोगों की शिकायत के बाद 578 ट्रांसफर्मर बदले

छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला हाथियों के प्रकोप से प्रभावित क्षेत्र हैं. जंगलों से भरपूर इस दूरस्थ जिले के अंचलों में लगातार बुजली के सप्लाई के लिए  इसके लिए बिजली विभाग लगातार काम कर रहा है. आम तौर पर इस इलाके में अधिक हरियाली होने के कारण बारिश , आधी में  पेड़ों के गिरने ,  बिजली के तारों या खंभों मके गिरने की  चुनौतियों का रहती है . जिसके कारण आये दिन यहां निर्भाध रुप से बिजली का कनेक्शन जारी रखने में दिक्कत आती है. लेकिन सरकार बदलने के बाद अब विष्णुदेव सरकार ने पिछले 9 महीने में पूरे जशपुर जिले में 578 ट्रांसफॉर्मर चेंज किये हैं. साथ ही नये 124  ट्रांसफार्मर्स लगाए गए हैं. बिजली विभाग के द्वारा  नई लाइन बिछाने, केबल, ग्रिप चेंज का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

किस किस जगह पर बदले ट्रांसफरमर 

बिजली विभाग ने जसपुर जिले के विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली विद्युत आपूर्ति में आने वाले बाधाओं को तत्काल निराकरण किया जा रहा है. इस इलाके के बढते लोड केपिसिटी को देखते हुए  578 ट्रांसफॉर्मर बदले गये हैं. बगीचा विकासखंड में 42 ट्रांसफार्मर बदले, दुलदुला विकासखंड में 45 ट्रांसफार्मर , जशपुर विकासखंड में 50 ट्रांसफार्मर , कुनकुरी विकासखंड में 106 ट्रांसफार्मर , मनोरा में 29 ट्रांसफार्मर , सन्ना में 42 ट्रांसफार्मर , पत्थलगांव में 144 ट्रांसफार्मर , कांसांबेल में 55 ट्रांसफार्मर और फरसाबहार में 65 ट्रांसफार्मर बदले गए हैं.

जयपुर जिले के सभी आठ विकासखंडों में 124 न्यू ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं. इसमें 100 केवीए के 16 ट्रांसफरमरर , 63 केवीए  के 77 ट्रांसफार्मर और 25 केवीए के 31 ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं.शहरों के साथ ही दूर दराज में स्थित गांवों कस्बों में निर्बाध रूप से आ रही बिचली संचालन से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. स्थानीय लोग अब शासन प्रशासन को धन्यवाद कह रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news