Monday, September 16, 2024

जमुई में गांववालों की मोरल पुलिसिंग,सरेआम पुरुष महिला को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया. वीडियो बनाकर वायरल करते रहे लोग

Jamui Moral Police :  बिहार के जमुई में नैतिकता के नाम पर एक स्त्री पुरुष को सरेआम अपमानित करने का मामला सामने आया है. हद तो तब हो गई जब लोग इस स्त्री पुरुष को अर्धनग्न करके गांव में घुमाते रहे और किसी ने आपत्ति तक नहीं कि,उल्टे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहे.

Jamui Moral Police का क्या है पूरा मामला ?

जमुई के झाझा थाना के अंदर पड़ने वाले ताराकुरा गांव में 5 दिन पहले  कथित तौर पर एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. फिर सोमवार को वो महिला अपने ससुराल लौट आई. महिला जब गांव वापस आई तो लोगों ने नैतिकता के नाम पर महिला और उसके पति दोनों के साथ अमानवीय व्यवहार किया. पति पत्नी को अर्धनग्न करके उन्हें जूते और चप्पलों की माला पहना दी और फिर ढोल बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाकर उनका तमाशा बनाया.

वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल

मामले की जानकारी लोगों को तब हुई जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इस दंपत्ति की तस्वीरें देखी.जिस समय इस दंपत्ति के साथ गांव के लोग अपमान जनक व्यवहार कर रहे थे, तब गांव के ही कुछ लोग उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पर डाल रहे थे.

महिला ने 12 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

अपने और पति के साथ हुए इस अपमानजनक व्यवहार के बाद महिला ने थाने में गांव के 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़ित महिला ने बताया कि पांच दिनों पहले वो गांव के केदार मंडल नाम के युवक के साथ कहीं चली गई थी,लेकिन फिर वो अपने पति और बच्चों के पास वापस लौट आई. 2 सितंबर की रात में गांव के कुछ लोग जिसमें रवि मंडल, गणेश मंडल, सुधीर कारू,  नारायण अरुण, कल्लु दामोदर, संगीता, सहित कई लोगों ने बैठक किया और फिर उसे और उसके पति को घर से निकाल दिया. बाहर निकालने के बाद दोनों के बाल काटे दिये गए.

पीडित महिला ने आगे बताया कि इसी दौरान कुछ गांव वालों ने मिलकर उसके  कपड़े उतार दिए. गांव में बच्चे समेत दर्जनों लोग तमाशबीन बने रहे. कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. इस दौरान ये दंपति गांव वालों से रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन वो नहीं माने , ढोल बाजे बजाकर उनके गले में जूते चप्पलों की मामला डाल दी गई और अर्धनग्न करके पूरे गांव में घुमाया. पीड़ित महिला ने कहा कि इस घटना में पूरे गांव के लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने अपत्ति नहीं की. वहीं गांव वालों ने दलील दी कि ये सब गांव की बहू-बेटियों को सही करने के लिए जरुरी है.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

गांव वालो के मुताबिक पीडित महिला और उसका प्रेमी दोनों पहले से शादीशुदा है, दोनों के 3-3 बच्चे भी हैं. इसके बावजूद प्रेम के चक्कर में दोनों एक साथ फरार हो गए थे, पांच दिनों बाद जब दोनो गावं ताराकुरा लौटे तो गांववालों ने इसका जोरदार विरोध किया गया. लोग महिला के घर पहुंच गये और फिर महिला के साथ साथ उसके पति को भी अपमानित किया . झाझा थाना के अध्यक्ष संजय सिंह ने जानकारी दी कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अब तक 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी चल रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news