जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए बस हादसे में घायल आईटीबीपी के जवानों से मिलने गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे. घायल जवानों को आज ही श्रीनगर से स्पेशल एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया है.कांस्टेबल/जीडी बलबंत सिंह, कांस्टेबल जीडी/ त्सेवांग दोर्जे और कांस्टेबल/जीडी बबलू कुमार को AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराये गये हैं . श्रीनगर से दिल्ली लाये जाने के बाद गृहमंत्री इनका हाल चाल लेने शनिवार को एम्स अस्पताल पहुंचे और घायलों की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी ली . गृहमंत्री ने डाक्टरों से इनके इलाज के बारे में पूछताछ की .डॉक्टरों ने गृहमंत्री शाह को जवानों की स्वास्थ्य की स्थिति और भविष्य में अपनाई जाने वाली चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी.
जम्मू -कश्मीर में पहलगांव के चंदनवाड़ी में गत 16 अगस्त को 39 जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 6 जवान मौके पर ही शहीद हो गई जबकि 30 जवान घायल हुए थे. घायल जवानों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया और उनका इलाज चल रहा है. श्रीनगर के अस्पताल में हालात बिगड़ने बाद इन तीनों को दिल्ली लाया गया है.