Tuesday, October 8, 2024

लेबनान में इजरायल के 8 सैनिकों की मौत, हिजबुल्लाह के सैकड़ों लड़ाके भी मारे गए, भीषण युद्ध जारी

Isreal Lebanon War Update यरूशलेम : इजराइल लेबनान के बीच चल रही लड़ाई में खबर है कि पहली बार इजराइल के 8 जवानों की मौत हुई है. इजरायली सेना ने खुद ये बयान जारी किया है, जिसमें 8 जवानों के शहीद होने की बात कही गई है. इजराइल पर लेबनान के द्वारा किये जा रहे हमले में 8 सैनिकों की मौत के बाद इसे अबतक का सबसे बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

Isreal Lebanon War Update

इजराइल के खिलाफ लड़ रहे हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल के तीन टैंकों को भी तबाह किया है.लेबनान दक्षिणी इजराइल में लगातार हमले कर रहे हैं और दावा कर रहा है कि उसने इजराइल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.इस इलाके में लेबनानी लड़ाके इजराइली डिफेंस फोर्स के कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस बीच इजराइल ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने हिजबुल्लाह के सैंकड़ों लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया है.

अपने सैनिकों की मौत पर इजरायल ने क्या कहा

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक बयान में कहा कि लेबनान में सैन्य कार्रवाई के दौरान 8 सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. सेना ने अपने शहीद जवानों के बारे में बताया कि  उनके एक 22 साल के कैप्टन ईटन इत्ज़ाक ओस्टर लेबनान में युद्ध के दौरान मारे गए.

हिजबुल्लाह भी कर रहा है बड़े नुकसान पहुंचाने का दावा

इस बीच लेबनान से लड़ रहे हिजबुल्लाह ने दावा कि है कि उन्होंने इजराइल के तीन टैंको को तबाह कर दिया और दर्जनों इजरायली सैनिकों को मार गिराया है. लेबनानी मिलिशिया का दावा है कि उसके लड़ाके लगातार पूरी ताकत से इजरायली फोर्स से मुकाबला कर रहे है.

हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने उत्तर पूर्वी सीमावर्ती इलाके में बसे अडेसेह गांव में घुसने की कोशिश कर रहे इजरायली सैनिकों को पीछे उन्होने पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news