Friday, December 13, 2024

अयोध्या विवाद में पक्षकार रहे Iqbal Ansari को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

अयोध्या:रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनकर लगभग तैयार है. आने वाली 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के यजमान होंगे. भव्य समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास करीब छह हजार विशेष जनों को आमंत्रित कर रहा है.इसी कड़ी में कल न्यास ने इकबाल अंसारी Iqbal Ansari के घर जाकर उन्हें निमंत्रण पत्र भेंट किया.

Iqbal Ansari कौन हैं?

इकबाल अंसारी बाबरी केस के पक्षकार रहे थे.साल 2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद इकबाल अंसारी ने मुसलमानों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सम्मान देने की अपील की थी. उनकी अपील का देशभर में असर भी हुआ. मुसलमानों ने कोर्ट के आदेश को मानते हुए स्वीकार किया.रामनगरी में कौमी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने में इकबाल अंसारी की अहम भूमिका मानी जाती है.30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या रोड शो के दौरान इकबाल ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया था.उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी.अंसारी ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के लिए कहा कि हमें सबका साथ,सबका विकास का व्यवहार देखने को मिल रहा है.मैं मोदी जी को अयोध्या के विकास के लिए बधाई दूंगा.

निमंत्रण मिलने के बाद क्या बोले अंसारी

आमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ष 2019 में जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया तो पूरे देश के मुसलमानों ने इसका समर्थन किया. कहीं एक पत्ता भी नहीं हिला. कहीं कोई धरना, प्रदर्शन नहीं हुआ. हिंदू और मुसलमान के बीच कोई दरार नहीं है. मंदिर का काम पूरा हो चुका है. अयोध्यावासियों के साथ मुझे भी खुशी है कि यहां भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. अयोध्या में भगवान राम साक्षात विराजमान हैं. अयोध्या ऐसी धरती है जहां हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी में भाईचारा है और यह हमेशा बना रहेगा.यह अयोध्या नगरी है, यह धर्म की नगरी है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news