Thursday, March 27, 2025

भारतीय महिला टीम ने जीता एशियन कबड्डी चैंपियनशिप, कटघोरा की संजू देवी भी विजेता टीम में शामिल

Asian Kabaddi Championship : कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा कॉलेज से संजू देवी का भारतीय महिला कबड्डी टीम के सदस्य के रुप में 6वां एशियन कबड्डी चैंपियनशिप, तेहरान, ईरान 2025 (वीमेन) के लिये चयन हुआ था, जहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपना परचम लहराया है. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप जीत ली हैं.

Asian Kabaddi Championship में कोरबा की संजू ने किया कमाल 

शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा संजू देवी ने अपनी लगन, कठिन परिश्रम से कबड्डी (महिला) परिक्षेत्र, विश्वविद्यालयीन जोनल, अखिल भारतीय, खेलो इंडिया में सफलता पूर्वक सफल होकर भारतीय महिला कबड्डी टीम में अपनी जगह बनाई थी. कबड्डी के 27 वर्ष के इतिहास में प्रथम बार छत्तीसगढ़ की किसी महिला का चयन भारतीय टीम में हुआ था. उन्होंने न केवल अपने महाविद्यालय बल्कि उच्च शिक्षा विभाग और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.

भारतीय महिला कबड्डी टीम की सफलता सहित उसके चयन पर डॉ. मदनमोहन जोशी प्राचार्य, राजकुमारी मरकाम क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. पूनम ओझा, डॉ. शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, तिलक राम आदित्य, नूतन पाल कुर्रे, डॉ. प्रिंस कुमार मिश्रा, डॉ. धरमदास टंडन, प्रेमनारायण वर्मा, यशवंत जायसवाल, शैलेन्द्र ओट्टी, भुनेश्वर कुमार, धर्मेंद्र, प्रतिमा कंवर, राकेश आजाद, गंगाराम पटेल, संजय लहरे, कुमकुम सिंह, नम्रता पटेल, मानसी साहू, दरक्शाखान, खुशनुमा परवीन, दीपक रजक, डॉ. कल्पना शांडिल्य, कीर्ति मरकाम, क्रान्तिकुमार दीवान, चंचल वैष्णव, मनहरण श्याम, बालाराम साहू, सविता, कंचन देवी, विकास कुमार, देवेंद्र, महिपाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news