Sunday, December 8, 2024

Indian cricket team reaches Home : स्वदेश पहुंची टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, टीम ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Indian cricket team reaches Home : साउथ अफ्रिका में जीत का डंका बजाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश आ चुकी है. भारतीय टीम बारबाडोस से आज सुबह स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंची.कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम ने दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.

सुबह सुबह जब भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची को खिलाडियों के स्वागत के लिए भीड़ जमा थी. सब भारतीय टीम और उस खास ट्रॉफी को अक झलक देखन चाह रहे थे जिसपर टीम इंडिया में 13 साल बाद कब्जा किया है.रोहित शर्मा ने भी फैन्स को निराश नहीं किया और ट्रॉफी को उफर उठा कर मौजूद भीड़ को दिखाई .

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जून को T20 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबले में सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 13 साल बाद T20 World Cup का खिताब अपने नाम किया था.

Image

आज शाम मुंबई में टीम इंडिया के लिए विजय जुलूस का आयोजन

भारतीय टीम प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद आज मुंबई पहुंच रही है. मुंबई में नरीमन पॉइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर शाम 5 से 7 बजे तक एक खुली बस में विजय जुलूस निकाला जाएगा.

Image

तूफान में फंस जाने के कारण भारतीय टीम को लौटने में हुई देरी

बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खतरनाक श्रेणी का तूफान बेरिल आनेके जाने के कारण भारतीय टीम  दो दिन तक फंसी रहीं. तेजहवा और साइक्लोनिक तीफान के बारबाडोस से निकल जाने के बाद भारतीय टीम 3 जुलाई की रात एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से वहां से रवाना हुई. टीम इंडिया को सीधे दिल्ली लाया गया. टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर फैंस भारी संख्या में फैन्स इकट्ठे हुए. प्रशंसको को कप्तान रोहित शर्मा ने भी निराश नहीं किया और ट्रॉफी को ऊपर उठाकर सभी को दीदार करवाया.

Team India Grand Welcome : T20 WORLD CUP जीत आ रही भारतीय टीम का मुंबई में होगा भव्य स्वागत, मरीन ड्राईव पर विजय जूलूस की तैयारी

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news