Thursday, September 12, 2024

Indian Coast Guard Pilots Missing: अरब सागर में हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद 2 पायलट समेत 3 लापता

Indian Coast Guard Pilots Missing: मंगलवार को भारतीय तटरक्षक बल ने अपने तीन क्रू सदस्यों की तलाश के लिए अरब सागर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. सोमवार रात को बचाव अभियान के दौरान भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलटों सहित चार चालक दल के सदस्यों सवार थे.

तलाशी अभियान के लिए चार जहाज और दो विमान लगाए गए

हेलीकॉप्टर हादसा तब हुआ जब पोरबंदर तट के पास अरब सागर में हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा.
इस हादसे में 2 पायलेट समेत एक गोताखोर लापता है. जबकि चालक दल के 4 में से एक सदस्य, यानी एक गोताखोर को बचा लिया गया है. समुद्र से बरामद किए गए गोताखोर की हालत स्थिर बताई जा रही है.
भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर लोगों को निकालने के लिए जहाज के पास जा रहा था. तटरक्षक बल ने तलाशी अभियान के लिए चार जहाज और दो विमान भेजे हैं.

भारतीय तटरक्षक बल ने अपने बयान में क्या कहा

भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा, “भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) जिसने गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों की जान बचाई थी, उसे कल करीब 2300 बजे भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्यों को चिकित्सा सहायता के लिए पोरबंदर से करीब 45 किलोमीटर दूर समुद्र में उतारा गया.”
इसमें कहा गया है की,“आईसीजी एएलएच हेलीकॉप्टर, जिसमें 4 एयरक्रू सवार थे, को कथित तौर पर उक्त ऑपरेशन के दौरान समुद्र में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. एक क्रू को बचा लिया गया है और शेष 3 क्रू की तलाश जारी है. विमान का मलबा मिल गया है. यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास जा रहा था. वर्तमान में, आईसीजी ने तलाशी अभियान के लिए 04 जहाजों और दो विमानों को लगाया है.”

ये भी पढ़ें-Bulldozer Justice: अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही हो, जो पीड़ितों को सही न्याय…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news