Paris Paralympics 2024 , नई दिल्ली : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा जारी है. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने पेरिस में नया कीर्तिमान बनाया है. पेरिस में भारत ने टोक्यो पैरालंपिक के पदकों का रिकॉर्ड तोड़कर नया मानदंड स्थापित किया है. भारत ने टोक्यो में 19 पदक जीते थे, जबकि पेरिस में अब तक भारत के खिलाड़ियों ने 20 मेडल जीत लिए हैं.
Paris Paralympics 2024 में भारतीय खिलाडियों का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
दरअसल, अब तक भारत का पैरालंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था लेकिन अब पेरिस में भारतीय एथलीट्स ने नया कारनामा करते हुए एक नया कीर्तिमान गढ़ दिया है. टोक्यो में भारत के नाम 19 मेडल थे और वहीं पेरिस में भारतीय खिलाडियों ने अब तक अपने खाते में 20 पदक जोड़ लिए हैं. टोक्यो में भारत ने 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीता था, वहीं पेरिस में अब तक भारत ने 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
भारत के पदकवीर
अवनि लेखरा- गोल्ड मेडल
कुमार नितेश- गोल्ड मेडल
सुमित अंतिल- गोल्ड मेडल
मनीष नरवाल- सिल्वर मेडल
योगेश कथुनिया- सिल्वर मेडल
निषाद कुमार- सिल्वर मेडल
सुहास एलवाई- सिल्वर मेडल
टी. मुरूगेसन- सिल्वर मेडल
शरद कुमार- सिल्वर मेडल
अजीत सिंह- सिल्वर मेडल
प्रीति पाल- ब्रॉन्ज मेडल
मोना अग्रवाल- ब्रॉन्ज मेडल
रुबीना फ्रांसिस – ब्रॉन्ज मेडल
प्रीति पाल- ब्रॉन्ज मेडल
शीतल देवी-राकेश कुमार (आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड)-ब्रॉन्ज मेडल
मनीषा रामदास- ब्रॉन्ज मेडल
मरियप्पन थंगावेलु- ब्रॉन्ज मेडल
सुंदर सिंह गुर्जर- ब्रॉन्ज मेडल
दीप्ति जीवनजी- ब्रॉन्ज मेडल
नित्या श्री सिवन- ब्रॉन्ज मेडल
आपको बता दें कि पेरिस पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ी अच्छा खेल दिखा रहे हैं. भारत के खाते में अब तक 20 मेडल आ चुके हैं. मेडल टैली में भारत फिलहाल 19वें स्थान पर है. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 पदक जीते थे. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा या नहीं. वहीं पॉइंट्स टेबल में चीन सबसे आगे है, चीन ने अब तक 115 मेडल जीत लिए हैं.