Thursday, October 10, 2024

#CWC2023 से भारत को होगी 22 हजार करोड़ की आमदनी,टीवी पर दिखने वाले 10 सेकेंड के विज्ञापन पर मिलते हैं 30 लाख

नई दिल्ली : ICC WORLD CUP CRICKET 2023  टूर्नामेंट अब समापन की ओर है. आज का फायनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भव्य आयोजन के साथ होने जा रहा है. इस आयोजन में बेशुमार दौलत खर्च की जा रही है, क्योंकि यहां के स्टडियम से बंपर कमाई हो रही है.  एक रिपोर्ट के मुताबिक ICC WORLD CUP CRICKET 2023 में भारत  2.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 22 हजार करोड़ की कमाई करने वाला है. जी हां भारत इस टूर्नामेंट के जरिये करीब करीब 22 हजार करोड़ की कमाई करने वाला है.

आइये आपको बताते है कि भारत किस तरह से इस टीर्नामेंट में दिगाम को हिलाकर रख देने वाली कमाई करने वाला है.

 ब्रॉडकास्ट राइट्स

टेलिविजन राइट्स – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई को टेलिविजन राइट्स के जरिये 12 हजार करोड़ की कमाई हो रही है. यानी टेलिविजन पर जो मैच दिखाया जा रहा है इससे भारत को 12 हजार करोड़ की कमाई हो रही है.

खाना और फूड डिलिवरी– रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट मैच के दौरान लोग अपने दोस्तों और अपने लिए जो खाना अलग अलग रेस्टोरेंट और फूड सर्विस से मंगाते हैं , उसका बाजार करीब 5 हजार करोड़ का है.

 टिकट बिक्री – क्रिकेट मैच के लिए जो  टिकट्स बेचे गये उससे भारत को करीब 2000 करोड की कमाई हुई.

ये भी पढ़े :-

Super Sunday : विश्वकप क्रिकेट का महामुकाबला और दूसरी तरफ महापर्व छठ की छटा, क्या करें किधर जायें ?

इसके अलावा ट्रैवल ,मर्चेडाइज, इवेंट मैनेजमेंट्स को जोड़कर कुल मिलाकर ये आंकड़ा 22 हजार करोड़ के करीब पहुंच जाता है. आपको बता दें कि टेलिविजन पर मैच के दौरान जो विज्ञापन दिखाये जाते हैं उनमें 10 सेकेंड के एक विज्ञापन का रेट 30 लाख रुपया यानी प्रति सेकेंड 3 लाख रुपया है. ये रेट पिछले विश्वकप मुकाबले के विज्ञापन दर से 40 प्रतिशत ज्यादा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news