Saturday, December 21, 2024

India Alliance कार्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक के लिए नेताओं का दिल्ली पहुंचना शुरु , शरद पवार के घर पर होगी बैठक

नई दिल्ली : India alliance/गठबंधन की मुंबई बैठक में बनाए गई कोर्डिनेशन कमेटी की 13 सितंबर यानी बुधवार को पहली बैठक होने जा रही है. मुंबई में India alliance ने 14 सदस्यों की एक कोर्डिनेशन कमिटी बनाई थी, जो विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे के साथ समन्वय करेगी. कयास लगाये जा रहे है कि बुधवार की बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कोई फार्मूला बनेगा या फार्मूले पर बात आगे बढ़ेगी. इस बैठक में गठबंधन भविष्य की रणनीति पर भी विचार होगा .बैठक में आगे के लिए कार्य योजना तय की जायेगी.

India Alliance की बैठक के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना

कोर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. बैठक के लिए निकलते समय तेजस्वी यादव ने कहा कि ये पहली बैठक है. कमिटी के सामने हूं. अपनी बात रखेंगे. फिर देखते हैं आगे क्या होता है.

India Alliance की 14 सदस्यीय टीम के सदस्य

India alliance की 14 सदस्यीस कोर्डिनेशन कमिटी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, DMK प्रमुख एम के स्टालिन, कांग्रेस नेता केसी वेणुगेपाल, JMM के हेमंत सोरेन, शिवसेना (उद्धाव) से संजय राउत, RJD से तेजस्वी यादव, त्रिनमूल कांग्रेस से अभिषेक बैनर्जी , आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढ़ा, एसपी से जावेद अली , JDU शे ललन सिंह, CPI से डी राजा , नेशनल कांफ्रेंस (NC) से उमर अब्दुल्ला और PDP से महबूबा मुफ्ति शामिल है.

India Alliance की बैठक में अभिषेक बैनर्जी नहीं होंगे शामिल

India Alliance कोर्डिनेशन कमिटी के सदस्य और ममता बैनर्जी के भतीजे अभिषेक बैनर्जी को 13 सितंबर के ही दिन प्रवर्तन निदेशालय ने पेशी के लिए बुलाया है. अभिषेक बैनर्जी ने सोशल मीडिया X के माध्यम से जानकारी दी है कि उन्हें ईडी ने 13 सितंबर को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. इस लिए ईडी के सामने पेश होने के कारण कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगे. नोटिस के टाइमिंग को लेकर अभिषेक बैनर्जी ने बिना नाम लिये पीएम मोदी पर कटाक्ष भी किया.

अभिषेक बैनर्जी को इडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला में नोटिस देकर पेश होने कहा है. ईडी ने ‘लीप्स एंड बाउंद्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापा मारा था, इस छापे का बाद ही टीएमसी सांसद अभिषेक बैनर्जी को ईडी ने समन जारी किया था. इडी के मुताबिक अभिषेक बैनर्जी इस कंपनी के सीइओ हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news