Tuesday, October 8, 2024

भारत ने बंगलादेश को 7 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम किया, भारत 2-0 से टूर्नामेंट जीता

India won 2nd Test :  भारत ने बंग्लादेश के खिलाफ कानपुर में हो रहा दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन का टारगेट पूरा करके दो मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है.

India won 2nd Test : भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता

कानपुर मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को  भारत ने 7 व‍िकेट से जीत ल‍िया और इसके साथ ही पड़ोसी देश से भारत 2-0 से ये सारीज जीत चुका है.बंग्लादेश ने भारत के सामने मैच के अंतिम दिन केवल 95 रनों का टारगेट दिया जिसे भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया.

 बंग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने चेन्नई में 280 रनों से जीता था. वहीं कानपुर में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में बंग्लादेश ने भारत के सामने अंतिम दिन केवल 95 रनों का टारगेट दिया.

भारत ने 95 रनों के स्कोर पाने में अपने तीन विकेट गंवाये.  विकेट रोहित शर्मा के 8 रन के अपने व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए,  तो दूसरा विकेट शुभमन गिल का लेग विकेट विफोर विकेट (LBW) हुआ.शुभमन गिल ने आते ही छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन हसन मिराज के बॉस पर एलबीडब्लू हो गये.

यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए. विराट कोहली 29 रन पर बनाकर नॉट ऑउट रहे, वहीं वहीं विजयी चौका रिषभ पंत ने लगाया. यानी रिषभ पंत के चौके के साथ ही भारत मैच जीत गया.

बंगला देश की पूरी टीम महज 146 रनों पर स‍िमट गई थी. इस तरह से भारत के सामने 95 रनों का टारगेट था, जिसे भारत ने आसानी से पूरा कर लिया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा और रविचंद्रण अश्विन ने  3-3 व‍िकेट ल‍िए.

बंगलादेश की दूसरी पारी

दूसरी पारी में खेलते हुए बांग्लादेश की शुरुआत ही बेहद खराब रही. मेहमान टीम ने 18 रनों के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट जाकिर हसन को केवल 10 रन पर गंवा दिया. जाकिर हसन को आर. अश्विन ने LBW किया.

फिर नाइटवॉचमैन हसन महमूद (4) को अश्विन ने भी सस्ते में चलता किया.

आज मैच के आखिरी दिन आर अश्व‍िन शतकीय पारी खेलने वाले मोम‍िनुल हक (2) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया.

बांग्लादेश के चौथे विकेट के रुप में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (19) का विकेट गिरा. नजमुल क्लीन बोल्ड हुए.

शादमान इस्लाम (50) पर को यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप की गेंद पर  कैच लपका.

ल‍िटन दास को मात्र एक रन पर रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया.

इसके बाद 94 रन के स्कोर पर शाकिब अल हसन को बिना को आई रन बनाये पवेलियन लोटना पड़ा. साकिब को जडेजा कॉट एंड बोल्ड आउट क‍िया. बांग्लादेशी 4 विकेट 3 रन के अंदर ग‍िर गए.

जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन म‍िराज (9) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया.

मुशफ‍िकुर रहीम 37 रन बा कर आउट हुए.

भारत की तरफ से बुमराह, अश्व‍िन और जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले. वहीं आकाश दीप को एक विकेट मिला

ऐसी रही भारत की पारी  

भारत ने पहली पारी से ही बंग्लादेश पर दबाव कर रखा. पहली पारी में भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलते हुए चौके छक्के लगाकर तीन ओवर में ही पचास रन बना लिये थे.रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आतिशी पारी खेली,पचास रन के स्कोर पर ये साझेदारी टूटी फिर रोहित शर्मा  ने 23 बनाये. रोहित शर्मा को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया.

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी जारी रही, यशस्वी  जायसवाल ने केवल 31 गेंदों पर ही पचास रन बनाये.

शाकिब अल हसन ने भारत के दो बड़े विकेट झटके.सबसे पहले शाकिब ने शुभमन गिल को आउट किया फिर ऋषभ पंत को केवल 9 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. रिषभ पंत और शुभमन गिल, दोनों का कैच हसन महमूद ने पकड़ा.

इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल आये. कोहली ने यहां 35 रन बनाकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है.सचिन तेंदुलकर ने 623  पारी में 27 हजार रन बनाए थे,जबकि कोहली ने 594पारी खेल कर ये रिकार्ड अपने नाम किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news