Monday, November 4, 2024

Bhagalpur : कटघरे में खड़े गवाह ने जज से कहा – ‘थोड़ी सी पी ली है’.. जानिये क्या है पूरा माजरा….

Bhagalpur : बिहार के भागलपुर की जिला अदालत में एक मजेदार वाकया हुआ. एक केस के मामले में गवाही के लिए जज साहब ने गवाह को तलब किया. गवाह कोर्ट में लड़खड़ाते कदमों से पहुंचा. गवाही के लिए इजलास में खड़ा भी किया गया लेकिन जज सहाब को शक हुआ कि कही कुछ गड़बड़ है. गवाह सीधे खड़ा नहीं हो पा रहा है. शक के आधार पर जज साहब ने गवाह से पूछ लिया कि क्या तुमने शराब पी है. कानून के पेंचिदगियों से बेखबर भोले भाले गवाह ने जज साहब को जो जवाब दिया उसे सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति खुद को हंसने से रोक नही पाया.

जज साहब ने गवाह से पूछा कि तुमने शराब पी है ?

जवाब में कटघरे में झूमते गवाह ने कहा – जज साहब थोडी सी पी ली है….

Bhagalpur में गवाह को शराब पीकर कोर्ट मे आना पड़ा भारी 

जवाब सुनते ही लोग हंस पड़े लेकिन जज साहब ने तुरंत उत्पाद विभाग को जांच करने का आदेश दे दिया. उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर गवाह के शराब पीने की पुष्टि हुई. गवाह के शरीर में 82% अल्कोहल पाया गया . फिर क्या था जज साहब ने तुरंत गवाह को जेल भेजने का फरमान सुना दिया, हालांकि गवाह ने जांच से पहले ही जज साहब को सच सच बता दिया था कि उसने थोड़ी सी पी ली है.. लेकिन कानून तो कानून है.. अब शराब पीकर कोर्ट मे आने के जुर्म में जज सबाह ने सजा सुनाई और गवाह को ही जेल भेज दिया.विशेष न्यायाधीश ने शराब पीने के जुर्म में रंजीत सिंह पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की है.

दरअसल नवगछिया के एक केस के मामले में रंजीत कुमार सिंह को गवाही के लिए भागलपुर कोर्ट में बुलाया गया था. अब क्या कहा जाये गवाह ने तो सच सच बता दिया कि उसने थोड़ी सी पी ली है, औऱ गवाही देनी थी इसलिए कोर्ट भी आ गया. ये बात और है कि बिहार में शराबबंदी है और राज्य में शराब पीना जुर्म है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news