Hurun India Rich List 2024 : हुरुन इंडिया ने भारत के अरबपतियों की एक लिस्ट जारी की है,जिसमें 334 अरबपतियों को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में अमीरों की बिरादरी में एक पायदान उपर चढ़ते हुए अब गौतम अडानी नंबर वन की पोजिशन पर पहुंच गये हैं. इससे पहले नंबर वन की पोजिशन पर रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी काबिज थे. मुकेश अंबानी को पछाड़ते हुए गौतम अडानी अब भारत के सबसे अमीर बिजनसमैन बन गये हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिव नादर हैं.
Hurun India Rich List 2024 में 300 से अधिक लोग शामिल
पहली बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में देश के 300 से ज्यादा अरबपति को शामिल किया गया. हुरुन इंडिया ने 13 साल पहले भी लिस्ट जारी की थी जिसके मुकाबले इस लिस्ट में अरबपतियों की संख्या में 6 गुना इजाफा हुआ है. हुरुन रिच लिस्ट 2024 में अरबपतियों की संपत्ति में बड़ी उछाल देखने के लिए मिली है. ताजा जारी इस इस लिस्ट में डेढ़ हजार (1500) से अधिक अमीरों की कुल संपत्ति एक हजार करोड़ (1,000 करोड़) या उससे अधिक है. 7 साल पहले की तुलना में अमीरी के आंकड़ों में करीब 150% की बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. हुरुन इंडिया ने ताजा सर्वे में भारत के 1539 धनवानों की पहचान की है.
हुरुन रिच लिस्ट में पहली बार शामिल हुए इतने लोग
हुरुन रिच लिस्ट 2024 में पहलीबार देश के 1500 से ज्यादा लोग शामिल हुए जो पिछले पांच सालों में की तलना में 86 फीसदी की अधिक है. इस लिस्ट में 334 लोगों के पास अरबों की संपत्ति मिली है.
अडानी परिवार की कुल नेट वर्थ – 11.6 लाख करोड़
मुकेश अंबानी कुल नेटवर्थ – 121 अरब डॉलर
शिव नादर की कुल नेट वर्थ – 2.4 लाख करोड़