Thursday, December 5, 2024

हिमाचल सरकार का तुगलकी फरमान,राहुल गांधी के खिलाफ डिबेट सुनने पर ड्राइवर कंटक्टर को नोटिस

Himachal Government :  हिमाचल प्रदेश सरकार अपने फरमानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर से हैरान करने वाला एक मामला आया है.शिमला में सरकारी बस में राजनीतिक डिबेट सुनने को लेकर एक ड्राइवर और कंडक्टर को हरियाणा परिवहन विबाग ने नोटिस दिया है और तीन दिन के भीतर जवाब भी मांगा गया है. दरअसल मामलाईश महीने की 5 नवंबर का है जब ढली से संजौली जा रही राज्य परिवहन की एक बस में एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर तेज आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम सुन रहा था जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बोला जा रहा था.

Himachal Government  का चौंकाने वाला आदेश  

इसकी शिकायत किसी ने सीएम ऑफिस में की. सीएम ऑफिस ने HRTC को संज्ञान लेने का निर्देश दिया. एचआरटीसी ने बस के ड्रआवर और कंडक्टर के खिलाफ जांच बिठा दी, दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अब सरकार के इस मनमाने रवैये को लेकर विपक्ष कांग्रेस पर हमलावर है . हिमाचल भाजपा ने इस घटना को प्रदेश के लिए शर्मसार करने वाली घटन करार दिया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news