Hezbollah’s new chief : लेबनान में हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह की मौत के बाद पहली बार नये कार्यवाहक नेता नईम कासेम (Hezbollah’s new chief) ने टीवी पर आकर बयान दिया है , जिसमें कासेम ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह इजराइल के जमीनी हमलों से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Hezbollah’s new chief ने टीपी पर दिया बयान
इजलाइल के हमले के दौरान लेबनान में हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह समेत कई शीर्ष कमांडरों के मारे जाने के बाद भी नये कमांडर नईम कासेम ने टीवी पर आकर इजराइल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही है. नईम कासेम ने अपने ताजा बयान में कहा है कि हिजबुल्लाह के लड़ाके इजरायल के द्वारा किये जा रहे किसी भी तरह के हमले के लिए तैयार हैं,हिजबुल्लाह लंबे युद्ध के लिए तैयार है. हिजबुल्ला के नये कार्यवाहक कमांडर का ये बयान तब आया है, जब लेबनान के ज्यादातर इलाके इजारयली हमले की जद में हैं और इजराइल चुन चुन कर ठिकानों पर हमले कर रहा है.
आगे क्या करेगा हिजबुल्ला ?
नईम कासेम ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके कई शीर्ष सैन्य कमांडर मारे गये हैं, इसके बावजूद इजरायल हमारी लड़ाकू क्षमताओं को किसी तरह से कम करने में सफल नहीं हुआ है. कमांडर नहीं तो क्या , उप कमाडर हैं और किसी भी बड़े नेता के मारे जाने या घायल होने पर नया कमांडर उसकी जगह लेने के लिए तैयार है.
मारे गये कमांडरों की जगह पर होगी नई नियुक्तियां : नईम कासेम
हिजबुल्ला कमांडर नईम कासेम ने कहा कि उसकी पार्टी जल्द ही स्थायी महासचिव चुनेंगी और जहां जहां पद खाली हो गया है उन शीर्ष पदों पर निुयक्तियां करेगा. कासिम ने अपने बयान में कहा कि हिजबुल्ला के लड़ाके इजरायली में 150 किलोमीटर तक के रेंज में लगातार रॉकेट दाग रहे हैं. कासेम ने कहा कि अभी हम जो कर रहे हैं वो बहुत कम कार्रवाई है, क्योंकि हम जानते है कि ये लड़ाई लंबी हो सकती है. कासेम ने कहा कि अंत में बड़ा संघर्ष होगा और तब हम 2006 की तरह ही बड़ी जीत दर्ज करेंगे.