Thursday, December 5, 2024

झारखंड में विधायक दल के नेता चुने गये हेमंत सोरेन,पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया निमंत्रण

Hemant Soren Swearing in : झारखंड  विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब इंडिया ब्लॉक ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को  विधायक दल का नेता चुन लिया है. इसके साथ ही ये तय हो गया है कि हेमंत सोरेन अब झारखंड में अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रुप में चौथी बार शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रांची के मोहराबादी मैदान में होगा.  शपथ ग्रहण समारोह  28 नवंबर को शाम 4:00 बजे शुरु होगा.

Hemant Soren Swearing in : हेमंत सोरने ने पीएम मोदी को दिया निमंत्रण

नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का आमंत्रण दिया. हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पीएम मोदी से उनके आवास पर मिले. इसकी एक तस्वीर भी हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है.

कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेताओं से मिले हेमंत सोरने, दिया निमंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के साथ साथ हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस के नेताओं से भी मिले, और उन्हें रांची आने का निमंत्रण दिया. हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की और 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया.

इस अलावा शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए इंडि्या गठबंधन के 20 नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.समारोह में आने वाले नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बिहार से लालू यादव और तेजस्वी यादव के नाम भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनाव में हमेंत सोरेन के नेतृत्व मे इंडिया गठबंधन ने कुल 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news