Saturday, October 5, 2024

मारा गया हिज्बुल्लाह का चीफ नसरल्लाह, सुरक्षित जगह पहुंचाये गये ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई

Hassan Nasrallah : लेबनान पर लगातार हमला कर रही इजारइली सेना ने आज दावा किया है कि उन्होंने हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया है. इजारइल की तरफ से कहा गया है कि एक “अब वो दुनिया को आतंकित नहीं कर सकेगा”

Hassan Nasrallah – शुक्रवार रात से संपर्क नहीं 

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक हिजबुल्लाह के करीबी ने बताया कि शुक्रवार रात से 64 वर्षीय नसरल्लाह से उनका संपर्क टूट गया था. इजराइल के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि “हसन नसरल्लाह मारा जा चुका है”

हिजबुल के प्रमुख कमांडर की मौत के बाद इजराइल के लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने ने कहा, “हमारा संदेश साफ है ,जो कोई भी इज़राइल के नागरिकों को धमकाता है, हम जानते हैं कि उन तक कैसे पहुँचा जाए.”

पिछले दस दिन से लेबनान पर कहर बरपा रहा है इजराइल

इजराइली सेना पिछले 10 दिन से लेबनान पर लगातार हमले कर रही है. यहां चुन चुन का उन इमारतों को इजराइल के मिसाइल और बम अपना निशाना बन रहे है, जहां हिजबुल्लाह के आतंकियो के छिपे होने और हथियारों को छुपाये जाने की आशंका है. इजरायली हमलों ने पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के दर्जनों भर से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया.जिसके बाद हिजबुल्लाह ने भी उत्तरी इजरायल में रॉकेट दागे. इजरायली के जेट विमानों ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानो पर रातभर बमबारी की, जिससे कई आवासीय इमारतें ध्वस्त हो गईं हैं. इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) अपने बयान में कहा कि “हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएंगे.”

The Perfect K!ll. PM @netanyahu approved the Elimination of Hassan Nasrallah and with this, entire #Hezbollah top leadership eliminated. IDF hits Beirut based HQ hidden in a civilian Apt destroyed pic.twitter.com/RHIlG8NTua

दऱअसल इजारइल ने ये हमले तब किये जब हिजबुल्लाह की तरफ से उत्तर इजराइल में राकेट लांच करने की स्वीकार किया गया. इस के बाद इजराइल ने तबाड़ तोड़ हमले किया जिसमें मिसालइल से अटेक बन बारी और जमानी कार्रवाई शामिल थी. राकेट हमले के बारे में हिज़्बुल्लाह ने कहा कि ये इज़राइली “बर्बर” आक्रमण के खिलाफ़ लेबनान की रक्षा के लिए किया गया हमला था.

लमबनान में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्लाह की शिया समर्थकों के बीच अच्छी पकड़ थी . नसरल्लाह को बड़े युद्ध का नेतृत्व करने वाले एक मजबूत नेता का तौर पर माना जाता था.कहा जाता है कि 64 वर्षीय हसन नसरुल्लाह वो व्यक्ति था जो इस क्षेत्र में शांति और युद्ध दोनों में को संचालित करने में  सक्षम था.

नसरल्लाह की बेटी के भी मारे जाने की खबर 

इससे पहले खबर आई थी कि हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब भी दक्षिणी बेरूत में हमलों के दौरान इस समय मारी गई जब इजराइली फोर्स   हिज़्बुल्लाह के गढ़ों को निशाना बनाकर हवाई हमले कर रहे थे. ये खबर  इज़राइल के टीवी चैनल 12 ने रिपोर्ट कीथा, लेकिन इसकी पुष्टि ना तो हिज़्बुल्लाह की तरफ से और ना ही लेबनानी मीडिया की ओर से की गई है.

इससे पहले उड़ चुकी है नसरल्लाह के मौत की खबर

2006 में एक बार लेबनान पर इज़राइल के हमले के बाद खबर उड़ी थी कि नसरल्लाह मारा गया है लेकिन बाद ये खबर अफवाह निकली. थोड़े दिन के बाद एक बार फिर से हसन नसरल्लाह एक्टिव हो ये और हिजबुल्लाह की कमान संभाल ली.

हसन नसरल्लाह को हिज़्बुल्लाह के प्रमुख के तौर पर 32 साल के उसके  शासनकाल के दौरान कई बार इज़राइली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और हज़ारों आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है. इज़राइली ने  नसरल्लाह के मौत की खबर देते हुए कहा कि  वह दुनिया भर में आतंकवादी हमलों को निर्देशित करने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था. नसरल्लाह पर कई देशों के राष्ट्रीय नेताओं और नागरिकों की हत्या शामिल है. नसरल्लाह संगठन का केंद्रीय निर्णयकर्ता और रणनीतिक नेता था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news