Haryana Julana Polls : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 लगातार खबरों में है. खासकर हरियाणा के जुलाना सीट की चर्चा लगातार हो रही है, क्योंकि यहां से कांग्रेस ने एक मजबूत उम्मीदवार मानते हुए रेसलर विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. वहीं अब आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से रेसलर विनेश फगाट के मुकाबले में WWE रेसलर कविता दलाल (Kavita Dalal) को मैदान में उतारा है. WWE रेसलर कविता दलाल हाल ही में AAP में शामिल हुई थीं.
Haryana Julana Polls : कौन है आप की उम्मीदवार कविता दलाल ?
कविता दलाल भारत की अकेली महिला WWE रेसलर हैं. वो हरियाणा के जींद की ही रहने वाली है और यूपी के बागपत में ब्याही गई हैं. कविता दलाल प्रोफेशनल WWE खिलाड़ी हैं. 2009 में शादी हुई और 2012 में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद वो अपना गेम छोड़ना चाहती थी लेकिन पति औऱ परिवार के सहयोग के कारण वो अपने गेम में बनी रही और खेलना जारी रखा. कविता दलाल अंतराष्ट्रीय रेसलिंग (WWE) में सलवार कमीज पहनकर रिंग में उतरने वाली एक मात्र महिला हैं.रिंग में सलवार कमीज पहनकर फाइट के लिए उतरी इस रेसलर ने खूब सुर्खियां बटोरी. आम आदमी पार्टी ने विनेश फोगाट की लोकप्रियता को देखते हुए रेसलिंग की दुनिया से ही आने वाली कविता को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जुलाना से कौन कौन है उम्मीदवार ?
हरियाणा चुनाव में इस समय जींद जिले का जुलाना सीट हॉटस्पॉट बना हुआ है. कांग्रेस ने जहां ओलंपियन विनेश फोगाट को उतारा है, वहीं बीजेपी ने रिटायर्ड फ्लाइंग कैप्टन योगेश बैरागी उतारा है. जेजेपी ने इस सीट से अपने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को मैदान में तो अब आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को उतार पर चुनौती को और कठिन बना दिया है. अब इस ह़ॉट सीट से दो महिला पहलवान के साथ साथ रिटायर्ड पायलट और वर्तमान में विधायक अमरजीत सिंह ढांडा मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी का रिकार्ड खराब रहा है, 2005 में कांग्रेस ने इस सीट पर विजय हासिल किया था. इस समय यहा से जेजेपी के विधायक हैं.