हरियाणा डेस्क अब जब आपदा आ गई है तब नेता लोगों के बीच जाकर उनका हाल चाल पूछ रहे हैं. इससे लोगों में नेताओं के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है. इसका नजारा गुहला में दिखाई पड़ गया. यहां बाढ़ प्रभावित लोगो का हाल जानने पहुंचे स्थानीय जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह पहुंचे तो एक महिला ने ये कहते हुए थप्पड़ जड़ दिया कि – अब यहां क्या लेने आये हो?
#हरियाणा के गुहला में बाढ़ पीड़िता का जेजेपी के स्थानीय विधायक पर फूटा गुस्सा, जड़ दिया थप्पड़- कहा अब क्यों आये.
इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री #मनोहरलालखट्टर ने बाढ़ में मरने वालों के लिए ₹4 लाख के मुआवजे की घोषणा की. pic.twitter.com/cvCVUqaRio— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 12, 2023
आनन फानन में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हरियाणा में बाढ़ के बीच होने वाली मौतों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
हरियाणा में लगातार बिगड़ रहे हैं बाढ से हालात
हरियाणा में बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने सेना, NDRF, SDRF के बाद अब वायूसेना को भी मदद के लिए बुलाया गया है. लगातार बढ़ रहे पानी की रफ्तार को देखते हुए राज्य के पांच जिलों को खास तौर से एलर्ट पर रखा गया है.अंबाला मे लगातार स्थिति विकट बनी हुई है. सेना और एनडीआरएफ की टीम लोगों तक राहत सामग्री पहुचाने में लगी है . प्रशासन के मुताबक जिन इलाकों में बोट नही जा सकती है,वहां वायुसेना की मदद ली जा रही है.
बाढ़ग्रस्त इलाके में राहत और बचाव जारी
बाढ़ प्रभावित इलाकों मे भोजन से साथ साथ पानी , टार्च , मोमबत्ती, तिरपाल आदि चीजें पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है. प्रशासन लगातार लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील कर रहा है. राज्य में पांच जिले खास तौर से एलर्ट पर हैं. जींद फरीदाबाद, फतेहाबाद, पलवल और सिरसा. अब पानी धीरे धीरे इन इलाकों की ओर बढ़ रहा है. राज्य में बाढ़ के हालात को देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्ट ने हवाई सर्वेक्षण किया. खट्टर ने कहा कि पंजाब, हिमाचल से लगातार आ रहे पानी और अत्धिक वर्षा के कारण हरियाणा की हालत विकट हुई है.
भारी बारिश से प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया…
जिला अधिकारियों को आम लोगों की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रदेश में प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है। pic.twitter.com/oFDxTxn7rk
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 12, 2023
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी लोगों के बीच पहुंचे
कुरुक्षेत्र में बाढ़ मे फंसे लोगों का हाल पूछने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा . पूर्व सीएम यहां आने से पहले अंबाला में सिटी , केसरी, नगला, वजीदपुर, शेरगढ़, तेपला , मिठापुर गये और वहां पहुंचकर लोगों से हाल पूछा.इन इलाकों में लोगों से बात करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि समय रहते उचित कदम नहीं उठाये गये इसलिए ये हाल हुआ. हुड्डा ने कहा कि वर्तमान सीएम ने ना तो फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक बुलाई, ना ही सीजन से पहले नाले , सीवर लाइन औऱ ड्रेन की सफाई कराई. हुड्डा ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाया कि अगर सरकार समय रहते एहतियात करती तो लाखों किसानो के फसल और लोगों की दुकानें बर्बाद होने से बच जाती. मुख्यमंत्री को लोगो के लिए मुआवजे का ऐसान करना चाहिये .
VIDEO | Congress leader Bhupinder Singh Hooda inspects flood-affected areas on a tractor in Kurukshetra, Haryana. pic.twitter.com/4bHroLuwxs
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2023
इस बीच जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला अंबाला में लोगों के बीच पहुंचे और अंबाला में उनका हाल चाल लिया.
#Haryana #haryanaflood
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अंबाला जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और ट्रैक्टर पर प्रभावित लोगों के बीच पहुंचकर उनका हाल जाना. pic.twitter.com/HpIOZnja9a— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 12, 2023